Olympic Games: ओलंपिक खेल में विवाद के बाद प्रदर्शन

Olympic Games
ओलंपिक खेल में विवाद के बाद प्रदर्शन

Olympic Games: मुंडावर (सच कहूं न्यूज)। ग्राम ततारपुर में चल रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल में महिला टेनिस बाल क्रिकेट के फाइनल मैच में रेफरी के निर्णय पर विवाद हो गया। यह मैच मातोर एवं रसगन की टीमों के मध्य खेला जा रहा था। रेफरी के निर्णय से असहमत रसगन की महिला टीम ने मुंडावर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। टीम की खिलाड़ियों ने कहा कि मैच के निर्णायकों ने मातोर टीम के स्कोर में वाइट बॉल के रन तो जोड़ दिए लेकिन हमारे स्कोर में नहीं जोड़कर भेदभाव किया। Olympic Games

साथ में खिलाड़ी को रिटायर्ड करने में भी भेदभाव बरता गया है। सात खिलाड़ी खेलने के बाद हमारे पूरी टीम को ऑल आउट घोषित भी कर दिया। आक्रोशित टीम के साथ आई टीम प्रभारी अध्यापिका ने भी विवाद पर स्कोर दिखाने को कहा तो निर्णायक मंडल ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया। एसडीएम कार्यालय में किसी अधिकारी के नहीं मिलने पर रसगन की आक्रोशित खिलाड़ी जिला कलेक्टर से शिकायत करने के लिए खैरथल के लिए रवाना हो गई।

यह भी पढ़ें:– Taranagar News: वोट की चोट से सरकार को उखाड़ने का आह्वान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here