विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सत्यम सदन ने मारी बाजी

Kharkhoda News
खांडा रोड़ स्थित कल्पना चावला विद्यापीठ में विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। खांडा रोड़ स्थित कल्पना चावला विद्यापीठ (Kalpana Chawla Vidyapeeth) में विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता तीनों सदनों (सत्यम, शिवम ,सुंदरम) के बीच हुई। तीनों सदनों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय प्राचार्या उषा वत्स व निदेशक धर्मराज खत्री के साथ समस्त अध्यापकगण व विद्यार्थी मौजूद थे। Kharkhoda News

जज की कुर्सी का भार अध्यापिका हेमलता व अध्यापक अमित व होस्ट की भूमिका विज्ञान अध्यापक सुमित के द्वारा निभाई गई। इस प्रतियोगिता के दौरान स्कोरबोर्ड अध्यापक मांगेराम के द्वारा संभाला गया। विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में तीन राउंड हुए तीनों राउंड में प्रत्येक सदन के विद्यार्थियों से पांच पांच प्रश्न पूछे गए। जिसमें सही जवाब के लिए अंक दिए गए । प्रतियोगिता के अंत में विजेता टीम का चयन किया गया, जिसमें सत्यम सदन ने बाजी मारी वह प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरा स्थान सुंदरम सदन में तीसरा स्थान शिवम सदन द्वारा प्राप्त किया गया। Kharkhoda News

विद्यालय प्राचार्या उषा वत्स ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए बताया कि समय-समय पर इन प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यार्थियों को हर विषय में होशियार बनाने के लिए किया जाता है। निदेशक धर्मराज खत्री द्वारा सभी तैयारीकर्ता विज्ञान अध्यापकों व सभी सदनों से भाग लेने वाले विद्यार्थियों के अथक प्रयासों को सराहा व इसी प्रकार आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Kalraj Mishra: देश को आगे ले जाने में शेखावाटी का महत्वपूर्ण योगदान