Anupgarh News: सिंचाई पानी को लेकर त्राहि-त्राहि, किसान आक्रोशित

Anupgarh News

Anupgarh News: अनूपगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। गंगनहर में किसानों को सिंचाई पानी उपलब्ध करवाने एवं सूरतगढ़ ब्रांच में सेम नाले की आरडी 133 से घग्घर नदी का पानी बढ़ाकर करणी जी नहर में डालने की मांग को लेकर रविवार को करणी जी नहर संघर्ष समिति रामसिंहपुर के नेतृत्व में सेकड़ो किसानों द्वारा अनूपगढ़झ्रसूरतगढ़ स्टेट हाईवे 94 पर गांव 72 जीबी के पास चक्का जाम किया गया तथा धरना लगाया गया। इस दौरान किसानों ने पंजाब और राजस्थान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश जताया। Anupgarh News

सिंचाई पानी की मांग को लेकर किसानों ने स्टेट हाईवे 94 पर किया चक्काजाम

किसान नेताओं ने बताया कि गंगनहर में बहने वाले सिंचाई पानी को पंजाब द्वारा रोक दिया गया है जिससे पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है। सिंचाई पानी के अभाव में गंगनहर और उससे जुड़ी करणी जी वितरिका में सिंचाई पानी की कमी होने से फसलों को पानी नहीं मिल पा रहा है जिस फसले सूखने की कगार पर है। किसानों ने बताया कि गंग नहर के बंद होने से करणी जी नहर काफी प्रभावित हो रही है इसलिए घग्गर नदी के पानी को सेम नाला की आरड़ी 133 से बढ़ाकर सूरतगढ़ ब्रांच में 1850 क्यूसेक पानी डाला जाए तथा करणी जी नहर की आरडी 34 व 35 के बीच में बने नक्के से करणी नहर में डालकर नहर क्षेत्र की फसलों को बचाया जाए। Rajasthan News

श्रीगंगानगर में भी किसानों की ओर से साधुवाली बॉर्डर के पास राजस्थानझ्रपंजाब हाईवे पर पिछले 2 दिनों से चक्का जाम किया हुआ है जिसके समर्थन में 72 जीबी में किसानों द्वारा चक्का जाम किया गया। चक्का जाम के दौरान हाईवे के दोनों तरफ वाहनों के लंवी कतारे लग गई। आपातकालीन सेवाओं से जुड़ी गाड़ियों को चक्का जाम के दौरान निकलने दिया गया जबकी अन्य किसी भी वाहनों को गुजरने नहीं दिया गया। चक्का जाम दोपहर 12 से लेकर 5 बजे तक किया गया।

मौके पर पहुंचा पुलिस-प्रशासन | Gang Canal

चक्का जाम की सूचना मिलने पर अनूपगढ़ तहसीलदार राजेंद्र चौधरी, अनूपगढ़ थानाधिकारी ईश्वर चंद्र और रामसिंहपुर थाना अधिकारी रचना बिश्नोई के नेतृत्व में पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा तथा किसानों से समझाइएश की।

सिंचाई विभाग और प्रशासन ने दिया आश्वासन

तहसीलदार राजेंद्र चौधरी ने बताया कि किसानों की सिंचाई पानी की मांग पर उन्होंने और जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल द्वारा दूरभाष के जरिए सिंचाई विभाग के एसई राम सिंह से बात कर नहर में पानी छोड़ने के लिए निर्देशित किया गया है। एसई रामसिंह ने आश्वासन दिया कि सोमवार सुबह 6 बजे तक 300 क्यूसेक तक पानी नहर में छोड़ दिया जाएगा।

आश्वासन के बाद चक्काजाम समाप्त, धरना जारी

किसान नेता रणवीर सेखों ने बताया कि सिंचाई विभाग व प्रशासन के आश्वासन के बाद चक्का जाम को समाप्त कर दिया गया लेकिन किसानों का धरना जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह 6 बजे तक सिंचाई पानी नहीं छोड़ा गया तो किसान दोबारा चक्का जाम और आंदोलन करेंगे। Anupgarh News

यह भी पढ़ें:– Olympic Games: ओलंपिक खेल में विवाद के बाद प्रदर्शन