सिडबी जगा रहा महिलाओं में आत्मनिर्भरता की अलख

Hanumangarh News

महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) की ओर से महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से जिले में आजीविका एवं कौशल विकास कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया है। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान क्षेत्रीय कार्यालय सिडबी के महाप्रबंधक अरुण पाण्डे ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए कहा कि ग्रामीण समृद्धि के उद्देश्य को आत्मसात करते हुए सिडबी ग्रामीण लोगों के लिए स्थाई आजीविका का सृजन करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। Hanumangarh News

इसी अभियान के तहत हनुमानगढ़ जिले में एक्सपर्ट स्विल डवल्पमेंट संस्था के सहयोग से महिलाओं की क्षमता निर्माण को विकसित कर कशीदा डिजाइनिंग गतिविधि के अंतर्गत नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें आजीविका अर्जन की ओर अग्रसर किया जा रहा है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए उप महाप्रबंधक के केशवन ने प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं प्रशिक्षित न होने के कारण आर्थिक रूप से पिछड़ जाती हैं।

Voter ID Card without Name: क्या ऐसा भी हो सकता है? बिना नाम वाला पहचान पत्र सही पते पर पहुंचा!

ऐसे में आत्मनिर्भरता की अलख जगाने के लिए सिडबी की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न रोजगारोन्मुखी कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाएं स्वयं को स्वावलंबी बनाकर सफलता के पथ पर अग्रसर हो सकती हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एक्सपर्ट निदेशक विनीत छाबड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के भीतर छिपे कौशल को विकसित कर आत्मविश्वास का संचार करना है ताकि वे परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर पाएं। इसके तहत सिडबी के तत्वावधान में गांव कोहला में 30 महिलाओं को कशीदा डिजाइनिंग का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी।

इस मौके पर जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड दयानन्द काकोडिय़ा तथा अग्रणी जिला प्रबंधक राजकुमार ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए महिलाओं को आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया तथा हरसम्भव मदद करने का विश्वास दिलाया। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रशिक्षणार्थियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण सामग्री का वितरण भी किया गया। इस मौके पर सिडबी विकास कार्यकारी अमित श्रृंगी, राजीविका अधिकारी, एक्सपर्ट परियोजना अधिकारी, मास्टर ट्रेनर, केन्द्र समन्वयक सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। Hanumangarh News

गालड़ में व्यक्ति की जहर खाने से मौत मामले में आया नया मोड़