कैराना के नए तहसीलदार बनाए गए अर्जुन चौहान

Kairana News
खतौली तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात अर्जुन चौहान को कैराना का नया तहसीलदार बनाया गया है।

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। मुजफ्फरनगर की खतौली तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात अर्जुन चौहान (Arjun Chauhan) को कैराना का नया तहसीलदार बनाया गया है। पिछले कई माह से नायब तहसीलदार गौरव सांगवान इस पद का कार्यभार संभाल रहे थे। शासन ने मुजफ्फरनगर में तैनात नायब तहसीलदार अर्जुन चौहान को शामली जनपद में स्थानांतरित किया है। उन्हें कैराना तहसील का नया तहसीलदार बनाया गया है। Kairana News

वह खतौली में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात थे। प्रियंका जायसवाल के मातृत्व अवकाश पर चले जाने के बाद नायब तहसीलदार गौरव सांगवान को तहसीलदार कैराना के पद का कार्यभार सौंपा गया था। वह इस वर्ष हुए निकाय चुनावों से पूर्व इस पद का कार्यभार संभाले हुए थे। अर्जुन चौहान के तहसीलदार नियुक्त होने पर गौरव सांगवान को पुनः नायब तहसीलदार बनाया गया है, जबकि मातृत्व अवकाश से लौटी प्रियंका जायसवाल को तहसीलदार न्यायिक के पद पर तैनात किया गया है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– बिरला स्कूल के नमन ने लगाई सबसे तेज दौड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here