बिरला स्कूल के नमन ने लगाई सबसे तेज दौड़

Kharkhoda News
ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जो की 21से 23 अगस्त तक आयोजित की गई। जिसमें बिरला स्कूल के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया।

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जो की 21से 23 अगस्त तक आयोजित की गई। जिसमें बिरला स्कूल (Birla School)  के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया। प्राचार्य दिनेश शर्मा ने बताया कि अंडर 17 में नौवीं कक्षा के छात्र नमन ने 1500 मीटर की रेस में पहला स्थान, व 800 मीटर की रेस में दूसरा स्थान प्राप्त किया।  दसवीं कक्षा के छात्र नीशू ने 400 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान, 11वीं कक्षा के छात्र दीपक ने 1500 मीटर की दौड़ में दूसरा स्थान, 5 किलोमीटर की रेस में पहला स्थान, आठवीं कक्षा की छात्रा आयशा U-14 में ने कुश्ती मे स्वर्ण पदक, अंडर 17 में दसवीं कक्षा की छात्रा रौनक ने बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल नौवीं कक्षा के छात्र इशांत ने अंडर 14 में खेल कर बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक प्राप्त कर क्षेत्र व स्कूल का नाम रोशन किया। Kharkhoda News

विद्यालय पहुंचने पर सभी विजेता छात्रों का भव्य स्वागत किया गया। कार्यकारी अधिकारी सिकंदर दहिया ने कहा कि यह है बच्चों के परिश्रम और मेहनत का ही परिणाम है की अनेक स्कूलों में उन्होंने बिरला स्कूल के नाम को जीत हासिल कर स्वर्ण अक्षरों में अंकित करवा दिया है उन्होंने विजेता छात्रों को फूल मालाएं पहनाई और उन्हें सम्मानित किया।

निदेशक प्रवीण डागर ने बच्चों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और कहा कि जिस तरह ब्लॉक लेवल में जीत कर छात्रों ने अपने विद्यालय की जान को चार चांद लगाए हैं इस तरह का प्रदर्शन उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं को जीतकर देना है। प्राचार्य दिनेश शर्मा ने कहा कि विजेता छात्रों को अपनी ब्लॉक लेवल की जीत को राज्य स्तर पर भी जारी रखना है। प्रबंधक कुलदीप दहिया ने कोच रविंद्र लखी, सिंघपाल शर्मा और नीरज कुमारी तथा बच्चों दोनों के प्रयासों की सराहना की और छात्रों को सदा विजयी रहने का आशीर्वाद दिया। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– आम जन सहयोग करें तो रुकते हैं अपराध, नशा तस्करी पर लगाएंगे प्रभावी रोक