ह्र्दयगति रुकने से अधेड़ की मौत, मचा कोहराम

Kairana
Kairana ह्र्दयगति रुकने से अधेड़ की मौत, मचा कोहराम

कैराना। बाइक पर सवार होकर शामली जा रहे अधेड़ की अचानक हृदय गति रुकने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सोमवार को खादर क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर राई निवासी मतलूब(55) बाइक से शामली जा रहा था। जैसे ही वह औद्योगिक क्षेत्र पुलिस चौकी के निकट पहुंचा, तभी उसे सीने में तेज दर्द महसूस हुआ। हालत बिगड़ने पर वह बाइक खड़े करके सड़क किनारे बैठ गया।

कुछ देर बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर औद्योगिक क्षेत्र पुलिस चौकी प्रभारी एसआई जितेन्द्र त्यागी पुलिस टीम के साथ में मौके पर पहुंचे। अधेड़ को एम्बुलेंस-108 से शामली स्थित जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधेड़ की मौत की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया। आनन-फानन में परिजन मौके पर पहुंचे तथा बिना किसी कानूनी कार्यवाही के मृतक के शव को अपने साथ ले आये। बाद में परिजनों ने गमगीन माहौल में मृतक के शव को गांव के निकट स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here