बिरला स्कूल में मनाया रक्षाबंधन का त्योहार

Kharkhoda News
रोहतक रोड पर स्थित बिरला इंटरनेशनल स्कूल में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। रोहतक रोड पर स्थित बिरला इंटरनेशनल स्कूल में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। बच्चों ने बहुत ही सुंदर-सुंदर राखियों का निर्माण किया। Kharkhoda News

निर्णायक की भूमिका निभाने के लिए विद्यालय की आर्ट एंड क्राफ्ट की अध्यापिका सोमी रहीं। उन्होंने हर कक्षा में जाकर बच्चों की राखियों का सूक्ष्म रूप से निरीक्षण किया तथा उसके पश्चात ही हर कक्षा से तीन तीन राखियों का चुनाव किया। निर्णायक मंडली ने अपना निर्णय सुनाया जिसमें कक्षा तीसरी से आठवीं तक के बच्चों में भवी, परेवी, परि, दक्ष, भावना, रूबी, जितेश, रिषिका ने प्रथम दीपेक्ष, हर्षित, काव्या, सेजल, दिव्यांशी, देवांश, रिया, साक्षी ने द्वितीय तथा यश, अंकित, आयुशी, दक्ष, कनिका रिद्धिमा अंशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। Kharkhoda News

सभी विजेता छात्रों को विद्यालय की तरफ से पारितोषिक प्रदान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में राखी बांधो मुहिम का आयोजन भी किया गया इसके अंतर्गत हर कक्षा में सभी लड़कियों ने लड़कों को राखी बांधी। कार्यकारी अधिकारी सिकंदर दहिया ने कहा कि यह काफी खुशी की बात है की नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी राखी बनाओ प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी दर्ज की और हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप सुंदर राखियों का निर्माण किया। निदेशक प्रवीण डागर ने भी विजेता छात्रों को बधाई दी और दूसरी तरफ अध्यापकों के इस प्रयास की विचार आना की कि उन्होंने ही अपने निर्देशन में बच्चों को सुंदर राखी बनाने के लिए प्रेरित किया था।

उन्होंने रक्षाबंधन पर्व की सभी को शुभकामनाएं भी दी। प्राचार्य दिनेश शर्मा ने बच्चों की इस मुहिम की काफी सराहना की उन्होंने बताया कि यह त्यौहार भाई-बहन के सात्विक प्रेम को याद दिलाने वाला त्यौहार है । उन्होंने बच्चों को रक्षाबंधन का पर्व श्रद्धा के साथ मनाने को कहा उन्होंने बच्चों को बताया कि यह हमारा प्राचीन त्यौहार है इसलिए हमें इसके गरिमा को आधुनिक युग में भी बनाए रखना चाहिए। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– उत्तराखंड हाईकोर्ट ने गड़बड़ी मामले में सरकार से मांगी रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here