बराला में किसानों की ट्यूबवेलों पर अज्ञात चोरों का धावा

Kairana News
वर्तमान ग्राम प्रधान समेत चार किसानों के समर्सिबल से हजारों रुपये का सामान चुरा ले गए चोर

वर्तमान ग्राम प्रधान समेत चार किसानों के समर्सिबल से हजारों रुपये का सामान चुरा ले गए चोर | Kairana News

  • चोरी की घटना से पुलिस ने जताई अनभिज्ञता | Kairana News

कैराना (सच कहूं न्यूज)। गांव बराला के जंगल में अज्ञात चोरों ने वर्तमान ग्राम प्रधान समेत चार किसानों की ट्यूबवेलों पर धावा बोलकर हजारों रुपये का केबिल, समर्सिबल की डिलीवरी तथा लोहे का बैंड आदि सामान चोरी कर लिया। चोरी की घटना से किसानों में हड़कंप मचा हुआ है। Kairana News

सोमवार रात्रि क्षेत्र के गांव बराला के जंगल में अज्ञात चोरों ने किसानों की ट्यूबवेलों को अपना निशाना बनाया। चोरों ने वर्तमान ग्राम प्रधान हारून के अलावा किसान नाज़िम, मकसूदा व इनाम की ट्यूबवेल पर धावा बोल दिया। चोरों ने इनाम की ट्यूबवेल से समर्सिबल की डिलीवरी, विद्युत केबिल तथा लोहे का बैंड चोरी कर लिये। इसके बाद वहां बने कमरे के ताले को तोड़ने का भी प्रयास किया गया, लेकिन वह नाकाम रहे। इसके अलावा हारून प्रधान, नाज़िम व मकसूदा के समर्सिबल से डिलीवरी व लोहे का बैंड चुरा लिया। Kairana News

मंगलवार प्रातः खेतों में पहुंचने पर किसानों को घटना की जानकारी हुई। मामले की सूचना पर डायल-112 पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी हासिल की। किसान इनाम का कहना है कि करीब पांच माह पूर्व भी उनकी ट्यूबवेल से खाद आदि सामान चोरी हुआ था, जिसकी तहरीर कोतवाली कैराना पर दी गई। आजतक कोई कार्यवाही नही हुई। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन मौर्य ने चोरी की घटना से अनभिज्ञता जताई है।

यह भी पढ़ें:– संगठन की मजबूती के लिए बूथ योद्धा और बूथ सखी करें तैयार: दुष्यंत चौटाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here