संगठन की मजबूती के लिए बूथ योद्धा और बूथ सखी करें तैयार: दुष्यंत चौटाला

Kharkhoda News
संगठन की मजबूती के लिए बूथ योद्धा और बूथ सखी करें तैयार: दुष्यंत चौटाला

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala)ने युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों का सृजन करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए कहा कि बीपीएस महिला विश्वविद्यालय के साउथ कैम्पस में पैरा मेडिकल कोर्सिज शुरु करवायेंगे। इसके लिए उन्होंने कुलपति को विशेष निर्देश दिए जाने की जानकारी दी।

उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) मंगलवार को बतौर मुख्यातिथि गोहाना-बरोदा हलके के गांवों में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। इसकी शुरुआत उन्होंने आंवली गांव से की, जिसके उपरांत उन्होंने जागसी तथा कथूरा की जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल हो या किसान आंदोलन प्रदेश सरकार ने ग्रामीण अंचल को सशक्त बनाने का काम किया है। राज्य सरकार ने इस दिशा में मजबूत कदम बढ़ाते हुए निर्णय लिया है कि गांवों की फिरनी को पक्का किया जाएगा। साथ ही श्मशान घाट व कब्रिस्तान की चारदिवारी, शैड इत्यादि सुविधाएं भी दी जाएगी और व्यायामशालाओं का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए बीडीपीओ के माध्यम से प्रस्ताव प्रेषित करवायें।

उप-मुख्यमंत्री (Dushyant Chautala) ने कहा कि हरी चुनरी कार्यक्रम में जो वायदे किये थे वे पूरे किये गये हैं। पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत तथा राशन डिपो वितरण में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। किसानों को जलभराव की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए 1100 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। ऐसा प्रदेश में पहली बार हुआ है कि एक वर्ष के अंदर ही जल निकासी के लिए इतने बजट का प्रावधान किया गया हो, जबकि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने अपने पूरे दस वर्ष के कार्यकाल में 400 करोड़ रुपये ही इस कार्य पर खर्च किये। Kharkhoda News

उन्होंने बताया कि प्रदेश की सभी 90 विधानसभाओं में 25 करोड़ रुपये की लागत से सडक़ें बनवाने की शुरुआत की गई है। इसी तर्ज पर अब खेतों के रास्तों को पक्का किया जाएगा, जिसके लिए हर विधानसभा में 25-25 किलोमीटर खेतों के रास्तों को बनवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि वे अब मार्केट कमेटी की 700 किलोमीटर की सडक़ें लेेंगे ताकि उनका पुर्ननिर्माण किया जा सके।

प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री (Dushyant Chautala) ने कहा कि उन्होंने ई-लाईब्रेरी निर्माण की शुरुआत की थी, जिसके सफल परिणाम मिले हैं। आज प्रदेश के एक हजार से अधिक गांवों में ई-लाइब्रेरी की सुविधा दी जा चुकी है और 3500 गांवों में सामुदायिक केंद्र बन रहे हैं। जबकि पहले गली-नालियों की मांगें रखी जाती थी। यह तरक्की का सूचक है। किसानों के लिए जितना इन साढ़े तीन वर्षों मेंं काम हुआ है वह एक रिकॉर्ड है। बैंक अब गांवों में मोबाईल शाखाएं खोल रही है। गांवों में ही युवाओं को रोजगार देते हुए सरकार ने करीब 600 सेवाएं देने का काम किया है। अब विभिन्न प्रमाणपत्र बनवाने के लिए ग्रामीणों को गांव से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती। साथ ही उन्होंने बताया कि डे्रन नंबर-8 में 100 क्यूसेक पानी छुड़वाया गया है। टेल तक के किसानों तक पानी पहुंचाने के लिए अतिरिक्त पानी भी छुड़वाया जाएगा। Kharkhoda News

इस दौरान उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे पिछली बार की कमी को दूर करें और किसी भ्रम में न रहें। मात्र 11 माह की मेहनत से जजपा ने विधानसभा की दस सीटें जीती और 17 प्रतिशत वोट प्राप्त किये। यदि लोगों को भरोसा होता कि हम इतनी सीटें जीत रहे हैं तो बरोदा व खरखौदा की सीटें भी हमारी झोली में होती। हमने 40 प्रतिशत वोट हासिल करने का लक्ष्य रखा है, जिसकी प्राप्ति के लिए मेहनत करें। इसके लिए बूथ योद्धा और बूथ सखी बनायें। बूथ योद्धा व बूथ सखी तैयार कर लिये गये तो आगामी 40 वर्षों के लिए हम अपने सिपाही खड़े कर लेंगे। उन्होंने युगपुरुष देवीलाल का भी स्मरण करते हुए युवाओं को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया। साथ ही उन्होंने जीत का मंत्र दिया कि सिर से ठंडे, मुंह से मीठे रहते हुए पांव की रफ्तार तेज कर पार्टी का प्रचार करें। विधानसभा का ताला जजपा की चाबी से ही खुलेगा।

जजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. केसी बांगड़ ने कहा कि सर छोटूराम व बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर और जननायक देवीलाल के गुणों को अपने अंदर समायोजित कर दुष्यंत चौटाला आगे बढ़ रहे हैं। छोटूराम ने आजादी से पहले किसान-कमेरे वर्ग के लिए आवाज उठाई तो बाबा साहब ने उनको समानता के सूत्र में पिरोया और देवीलाल ने 36 बिरादरी को एक सूत्र में पिरोने का काम किया। उन्हीं के नक्शेकदम पर दुष्यंत चलते हुए 24 घंटे आम जनमानस की भलाई के काम में जुटे रहते हैं।

इस दौरान आंवली, जागसी व कथूरा में ग्रामीणों ने उप-मुख्यमंत्री को मांगपत्र भी सौंपे, जिनमें शामिल मुख्य मांगों को उन्होंने मौके पर ही पूरा किया। कुछ मांगों के लिए उन्होंने कहा कि जांच करवाने के बाद पूरी करवायेंगे। इस अवसर पर डा. केसी बांगड़, एसडीएम आशीष कुमार सहित जजपा के जिलाध्यक्ष राज सिंह दहिया, चेयरमैन पवन खरखौदा, चेयरमैन सुमित राणा, भूपेंद्र मलिक, रजनी, संदीप गहलावत, पदम, राकेश मलिक, बलजीत मलिक, मनोज उर्फ टिंकू पहलवान, अजीत आंतिल, रवि दहिया, कुलदीप मलिक, सत्ता नरवाल, अनिरुद्ध नरवाल, सरपंच रमेश, किरण भाटिया, सुरेंद्र माहरा आदि गणमान्य व्यक्ति व अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:– कैराना में महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज