दुकान में घुसकर कापे से हमला कर एक लाख लूटने की बात निकली झूठ

डीएसपी ने किया खुलासा | Abohar News

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। गांव सरदारपुरा (Sardarpura) में दो भाईयों को दुकान में घुसकर पीटने, उन पर कापे से हमला करने तथा एक लाख लूटने के मामले में पुलिस जांच में एक लाख लूटने की बात झूठी साबित हुई है जबकि पुलिस अधिकारियों ने घायलों के बयान पर हमलावरों पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। Abohar News

जानकारी के अनुसार राकेश और मुकेश पुत्रान हंसराज निवासी सरदारपुरा हमले में घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए और उन्होंने एक लाख रुपए लूटने की बात कही, जिस पर डीएसपी अवतार सिंह व थाना प्रभारी गुरमीत सिंह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचें ओर सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो पाया कि 6-7 युवक दुकान में आए ओर तोडफोड़ करते हुए दुकान संचालकों पर हमला बोलते हुए कापे से हमला कर घायल कर फरार हो गए जबकि इस घटना में एक लाख रुपए लूटने की बात सामने नहीं आई। Abohar News

डीएसपी ने बताया कि घटना की जांच में सामने आया कि उक्त युवकों ने दुकानदार से पैट्रोल मांगा था और उसके द्वारा मना करने पर उक्त पैट्रोल मांगने वाले दुतारांवाली ढाणी के रहने वाले मुकेश ने अपने आधा दर्जन साथियों को बुलाकर उन पर हमला बोल दिया। इधर पुलिस ने मुकेश और 6-7 अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर बाकी हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वे पुलिस को गुमराह न करें जो सच्चाई हो वह पुलिस को बताएं ताकि मामले की सही जांच हो सके। Abohar News

यह भी पढ़ें:– ढाबा संचालक को पिकअप ने मारी टक्कर, मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here