दुकान में घुसकर कचरा बीनने वालों ने उड़ाया हजारों का सामान

Abohar News
दुकान में घुसकर कचरा बीनने वालों ने उड़ाया हजारों का सामान

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय बस स्टेंड के पीछे स्थित रेफ्रीजिरेशन (Refrigeration) की दुकान पर दिन-दिहाड़े कचरा बीनने वाली एक लड़की और नाबालिग बच्चा हजारों रुपए का सामान चुरा ले गए। मामले की सूचना सिटी वन पुलिस को दे दी गई है। गौरतलब है कि उक्त लोगों द्वारा घटना से पूर्व दुकान की रेकी कर इसे अंजाम दिया गया।

विश्वकर्मा रेफ्रीजिरेशन के संचालक पवन कुमार पुत्र राजिन्द्र कुमार निवासी केराखेड़ा ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े 3 बजे जब वह अपनी दुकान से बाहर मात्र कुछ मिनटों के लिए किसी काम गया तो इसी दौरान कचरा बीनने वाली एक लड़की और नाबालिग लड़का उसकी दुकान में गेट खोलकर घुस गए और दुकान से 2 एसी के पावर कंट्रोल बोर्ड, 1 मोटर व 6500 रुपए की नगदी चुराकर ले गए। जब वह दुकान पर पहुंचा तो उसे पूरी घटना का पता चला। Abohar News

पवन कुमार ने बताया कि उसने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो देखा कि कचरा बीनने वाली एक लड़की और उसके साथ एक नाबालिग बच्चा मौजूद था, जो दुकान में बेखौफ होकर घुसते हैं और घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। उन्होंनें पुलिस अधिकारियों को शिकायत देते हुए उक्त चोरों का पता लगाकर उन पर बनती कार्रवाई की मांग की है। Abohar News

यह भी पढ़ें:– सिविल अस्पताल में युवक की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here