सिविल अस्पताल में युवक की मौत

Abohar News
परिजनों ने स्टाफ पर लापरवाही बरतने के लगाए कथित आरोप

परिजनों ने स्टाफ पर लापरवाही बरतने के लगाए कथित आरोप | Abohar News

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय आर्य नगर निवासी एक युवक की बीती रात सिविल अस्पताल (Civil Hospital) में मौत हो गई। वहीं परिजनों ने सरकारी अस्पताल के स्टाफ पर लापरवाही बरतने के कथित आरोप लगाए हैं। आज सुबह परिजनों ने अस्पताल की एमरजेंसी में शव रखकर करीब तीन घंटे तक हंगामा किया, इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात था। Abohar News

जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय कमल पुत्र बृज लाल के परिजनों ने बताया कि उसके बेटे को कुछ दिनों पीलिया की शिकायत थी, कल रात तबीयत खराब होने पर वे उसे सरकारी अस्पताल में लाए थे। जहां डाकटरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे रैफर करने की सलाह दी, जब वे उसे किसी अन्य अस्पताल ले जा रहे थे तो रास्ते में उसको सांस लेने में दिक्कत हुई तो वे उसे वापिस सरकारी अस्पताल ले आए, जहां उसकी मौत हो गई। Abohar News

इधर परिजनों व वार्ड पार्षद ठाकर दास ने रोष जताते हुए कहा कि अस्पताल में उपचार के दौरान एमरजेंसी में कोई भी विशेषज्ञ डाक्टर उसे देखने नहीं आया जबकि अस्पताल के कम्पाऊडर और फार्मासिस्ट ही इलाज करते रहे जिससे उसके बेटे की मौत हो गई। Abohar News

इधर एमरजेंसी में तैनात डॉ. संदीप से बात करने पर उन्होंने बताया कि उक्त युवक को सीरियस हालत में अस्पताल लाया गया था जहां इसे प्राथमिक इलाज के बाद रैफर किया गया, जब वे कुछ देर बाद उसे वापिस अस्पताल लाए तो युवक की मौत हो चुकी थी। युवक की मौत पर उन्हें भी बेहद अफसोस है। Abohar News

यह भी पढ़ें:– सोनीपत ने पंचकुला को, कैथल ने यमुनानगर को हराया