नि:शुल्क शिविर में 157 मरीजों का किया उपचार

Sangaria News
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर की टीम ने लगाया नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर की टीम ने लगाया नि:शुल्क शिविर | Sangaria News

  • चार दिन अलग-अलग गांवों में लगेंगे शिविर | Sangaria News

संगरिया (सच कहूँ न्यूज/सुरेन्द्र सामरिया)। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (डीम्ड यूनिवर्सिटी) जयपुर द्वारा मंगलवार को भगतपुरा गांव मे एक दिवसीय नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में लगभग 157 मरीजों को उपचार किया गया। शिविर प्रभारी डॉ. राहुल शर्मा ने बताया कि गांव में अम्लपित, दुर्बलता, पाण्डु, ज्वर, संधिसूल, वात विकार, कास, अंगमर्द, उदरशूल, अर्श, कटिशूल आदि रोगों का इलाज किया। Sangaria News

डॉ. शर्मा ने बताया कि बुधवार को ग्राम लंबी ढाब, बृहस्पतिवार को मोरजंड व शुक्रवार को ढोल नगर में शिविर लगाए जाएंगे जिसमें ग्रामीण लाभ उठा सकते हैं। इस मौके पर ग्रामीणों ने कुलपति प्रो.संजीव शर्मा व शिविर समन्वयक प्रभारी डॉ मोहर पाल मीना व शिविर प्रभारी डॉ राहुल शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित किया।

शिविर में डॉ. मयंक गुप्ता, स्टाफ नर्स तिलकराज, एमटीएस कब्बूराम व सुरक्षा प्रहरी सुनील कुमार ने सेवाएं दी। ग्रामीणों ने उत्साह के साथ शिविर में भाग लिया। शिविर में भारत विकास परिषद का सहयोग रहा। अध्यक्ष अमनदीप सिंह, प्रान्तीय उपाध्यक्ष डॉ. संजय जिन्दल, अजय सुथार, डॉ. सुनीता लदोइया, गुरतेज सिंह, वार्ड पंच मनदीप सिंह, सुखदेव सिंह, निर्मल सिंह आदि सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे। डॉ. मोहर पाल मीना ने बताया कि आयुर्वेद उपचार पद्धति ही एकमात्र रोगों के उपचार की सर्वश्रेष्ठ पद्धति है। उन्होंने नागरिकों से इसे अपनाने की बात कही। Sangaria News

यह भी पढ़ें:– Welfare Works: ये शख्स रेलवे सुरक्षा के साथ-साथ इंसानियत भी रख रहे सुरक्षित