कार-ट्रॉली की हुई भिड़ंत, 4 जनों की मौत

Killianwali News
दुर्घटना स्थल पर क्षतिग्रस्त कार व ट्रैक्टर-ट्रॉली। तस्वीर: मेवा सिंह।

दुर्घटना के बाद अज्ञात ड्राईवर मौके से फरार, पुलिस द्वारा तलाश जारी

लम्बी/किल्लियांवाली मंडी (सच कहूँ/मेवा सिंह)। सुबह-सुबह क्षेत्र लम्बी (Lambi) में आई दर्दनाक खबर ने क्षेत्र को झंजोड़ कर रख दिया, जब एक ट्रॉली में पीछे से कार के टकराने से कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे नं. 9 डबवाली-मलोट रोड पर स्थित सब तहसील लम्बी और खुड्डियां-चन्नूं गांवों के चौस्सते के नजदीक एक कार जिसका रजिस्ट्रेशन नं. डीएल/8 सीपी/6662 जो कि मंडी डबवाली से मलोट की तरफ जा रही थी, इस कार की सब तहसील लम्बी से कुछ दूरी पर चन्नूं-खुड्डियां चौरस्ते पर उसके आगे जा रही लकड़ियों से भरी ट्रॉली में पीछे से टक्कर हो गई, जिसके फलस्रूप कार में सवार 5 लोगों में 4 की मौके पर ही मौत हो गई।

जब एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं मृतकों की पहचान नीतू पुत्र बिलू राम निवासी मलोट, हमबीर पुत्र रामदेव निवासी मलोट, अरविन्द और अरव पुत्र अरविन्द निवासी दिल्ली बताया जा रहा है। इस दुर्घटना संबंधी जानकारी देते थाना लम्बी के एसएचओ मनिन्द्र सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर का अज्ञात ड्राईवर जो कि हादसे के बाद फरार हो गया है, पुलिस द्वारा उसकी तलाश जारी है और उसे जल्द ही गिरफ्तार अज्ञात ड्राईवर के खिलाफ मृतकों के वारिसों के बयानों पर बनती कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल गिद्दड़बाहा भेज दिया गया है। Road Accident

यह भी पढ़ें:– गांव जंडवाला हनवन्ता में चली गोली, एक जख्मी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here