आंगनवाड़ी केन्द्रों का सामाजिक सेवाओं में अहम रोल: अजीतपाल

Anganwadi Workers
आंगणवाड़ी वर्करों व हैल्परों को नियुक्ति पत्र सौंपते विधायक कोहली।

विधायक कोहली ने नवनियुक्त आंगणवाड़ी वर्करों व हैल्परों को सौंपे नियुक्ति पत्र

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। पंजाब सरकार के सामाजिक सुरक्षा, महिला व बाल विकास विभाग द्वारा हाल में नियुक्त किए गए आंगणवाड़ी वर्करों (Anganwadi Workers) और हैल्परों को विधायक अजीतपाल सिंह कोहली ने नियुक्ति पत्र सौंपे। इस मौके सीडीपीओ पटियाला अरबन प्रदीप गिल भी मौजूद थे। इस मौके पटियाला अरबन की 46 वर्करों व हैल्परों को नियुक्ति पत्र सौंपते विधायक अजीतपाल सिंह कोहली ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा विभाग अधीन आने वाले आंगणवाड़ी सैंटरों का सामाजिक सेवाओं में अहम रोल होता है।

उन्होंने कहा कि इन आंगणवाड़ी वर्करों  (Anganwadi Workers) व हैल्परों ने ही हमारे गली-मौहल्लों में जाकर छोटे बच्चों के पालन पोषण के बारे में जानकारी देनी होती है और सरकार की इस विभाग से संबंधित लोक भलाई योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना होता है। कोहली ने कहा कि पंजाब सरकार लड़कियों के लिए शिक्षा और रोजगार के नए रास्ते खोलकर उनको अधिक अधिकार देने के लिए वचनबद्ध है और इन वर्करों और हैल्परों की बिना किसी पक्षपात के उनकी काबलियत के आधार पर नियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार ने अपने 18 महीनों के कार्यकाल में 36,097 नौकरियां दी हैं। इस मुहिम के तहत मैरिट के आधार पर बिना सिफारिश नौकरियां दी गई हैं। इस मौके विभाग के और भी सदस्य मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:– दो अंतर्राज्यीय शातिर चोर गिरफ्तार, राजस्थान और हरियाणा में वारदात करना कबूला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here