अर्न्तराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, छह आरोपी धरे

Jhajjar News
चोर गिरोह के संबंध में जानकारी देते एसपी डॉ. अर्पित जैन

मध्य प्रदेश के रहने वाले अधिकतर आरोपी अनपढ़, चोरी की 55 वारदात कबूली

झज्जर (सच कहूँ/संजय भाटिया)। झज्जर पुलिस (Jhajjar Police) ने एक अर्न्तराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया। गिरोह में शामिल सभी आरोपी मध्यप्रदेश के धार जिले के रहने वाले हैं और अधिकांश अनपढ़ हैं। एसपी ने गिरोह को पकड़ने वाली स्थानीय अपराध शाखा और साईबर टीम की भी पीठ थपथपाई। Jhajjar News

पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने अपने कार्यालय में बुलाई प्रैस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पिछले दिनों जिला पुलिस ने झाड़ली पावर प्लांट से करीब 45 लाख रूपए की चोरी की वारदात होने की एफआईआर दर्ज की थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मामले की तह तक जाते हुए चोरी की इस वारदात में शामिल आधा दर्जन लोगों को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये शातिर लोग अर्न्तराज्यीय गिरोह से जुड़े हैं और 10 राज्यों में चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम दिया। आरोपियों ने 55 बड़ी वारदातें कबूली। आरोपियों ने यह भी कबूल किया है कि उन्होंने चोरी की इन वारदातों में 11 चोरी की बड़ी वारदात तो अकेले हरियाणा में ही अंजाम दी हैं। Jhajjar News

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों में राय सिंह, अनिल, गणपत, मडिया, दिनेश व गणपत उर्फ मोटा प्रमुख रूप से शामिल है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक आर्टिका गाड़ी, चोरी की वारदातों में उपयोग किए जाने वाले उपकरण व झाड़ली पावर प्लांट से हुई चोरी के करीब साढ़े तीन लाख रूपए की रिकवरी की है। एसपी ने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह लोग अधिकांश चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए पावर प्लांट को ही अपना निशाना बनाते थे। एसपी ने आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर वारदात में शामिल अन्य लोगों का पता लगाए जाने की भी बात कही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्य भी पकड़े जाएंगे। Jhajjar News

यह भी पढ़ें:– चोरों ने 4 दुकानों के तोड़े ताले, चोरी की बड़ी वारदातों को दिया अंजाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here