जेल से बाहर निकलकर सदमार्ग पर चलने की कामना की

Hanumangarh News
जेल से बाहर निकलकर सदमार्ग पर चलने की कामना की

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राष्ट्रीय युवक परिषद की ओर से जिला कारागृह में सोमवार को सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जेल अधीक्षक नरेन्द्र स्वामी, जेलर इन्द्राज झूरिया, विकास बेनीवाल, रामप्रताप, महिला विंग सदस्य भारतीय स्वामी, पूनम चाहर, अंजू भाटी, शोबिता चौधरी, राष्ट्रीय युवक परिषद जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन आदि मौजूद रहे। Hanumangarh News

काजला धाम बालाजी कमेटी के सदस्य श्रीराम स्नेही, श्यामसुन्दर वधवा, अमरकांत मिश्रा, आशीष बजाज, किशनलाल मित्रुका, कृष्ण कुमार गोयल ने भजनों का गुणगान किया। परिषद जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन के अनुसार जेल में बंद बंदियों को सद्मार्ग पर लाने की कामना को लेकर व उनमें धार्मिक भावना पैदा करने के उद्देश्य से सुन्दरकाण्ड का पाठ का करवाया गया। उम्मीद है कि भविष्य में यह बंदी जब जेल से रिहा होंगे तब अपराध की दुनिया को छोडक़र धार्मिक आस्था से जुडक़र सद्मार्ग पर चलने का काम करेंगे। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– विधायक-जिला प्रमुख ने किया लोकार्पण-शिलान्यास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here