विधायक-जिला प्रमुख ने किया लोकार्पण-शिलान्यास

Hanumangarh News
विधायक-जिला प्रमुख ने किया लोकार्पण-शिलान्यास

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। विधायक चौधरी विनोद कुमार (MLA Ch. Vinod Kumar) व जिला प्रमुख कविता मेघवाल ने सोमवार को गांव नवां एवं चन्दड़ा में लाखों रुपयों से हुए विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस मौके पर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़, पीसीसी सदस्य भूपेन्द्र चौधरी, गुरमीत सिंह, सरपंच देवेन्द्र सिंह, डायरेक्टर सुभान मोहम्मद, दरगाह कमेटी अध्यक्ष कालू सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। Hanumangarh News

गांव चन्दड़ा व नवां में लाखों रुपए की लागत से हुए निर्माण कार्य

गांव चन्दड़ा में 12 लाख रुपए की लागत से शमशान भूमि पर शैड, 6 लाख रुपए की लागत से आंगनबाड़ी भवन के लिए कमरा, 4.5 लाख रुपए की लागत से ओपन जिम, 50 लाख रुपए की लागत से 6 सीसी ब्लॉक सडक़, 5 लाख रुपए की लागत से कब्रिस्तान में शैड, 2 लाख रुपए की लागत से हरीजन धर्मशाला का मरम्मत कार्य, 2.70 लाख रुपए की लागत से शैड, गांव नवां में दरगाह पर 10 लाख रुपए की लागत से शैड, गांव नवां में 10 लाख रुपए की लागत से श्मशान भूमि में शैड, 7 लाख रुपए की लागत से सीसी ब्लॉक सडक़ के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया।

विधायक चौधरी विनोद कुमार ने कहा कि कांग्रेस के गत 5 वर्षों के कार्यकाल में ऐसे ऐतिहासिक काम हुए हैं जो पिछले 70 सालों में भी नहीं हुए। मुख्यमंत्री धरातल से जुड़े हैं और प्रदेश की जनता को रोजमर्रा में आने वाली समस्याओं से भली भांति वाकिफ हैं। इस कारण राज्य सरकार की ओर से दी गई 10 गारंटी योजनाओं ने प्रदेश के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को राहत देने का काम किया है। Hanumangarh News

अगर भविष्य में भी ऐसी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता को मिलता रहे तो उसके लिए आवश्यक है कि आगामी विधानसभा चुनावों में सरकार में जनता की भागीदारी सुनिश्चित हो। पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़ ने कहा कि विधायक चौधरी विनोद कुमार ने पिछले 5 सालों में हनुमानगढ़ को अनेकों सौगातें दिलवाने का काम किया। इनमें मेडिकल कॉलेज, 300 बेड का अस्पताल, कन्या महाविद्यालय, एग्रीकल्चर महाविद्यालय, महात्मा गांधी स्कूल सहित अनेकों ऐसी सौगातें शामिल हैं जिनसे गांवों में बैठी जनता को शहरों से अधिक सुविधाएं मिली हैं।

इस मौके पर सफी मोहम्मद, खुशी महोम्मद, छिन्द्रपाल सिंह, पोनूराम, मिट्ठू सिंह, बोहड़ सिंह, दर्शन सिंह, विचित्र सिंह, सतपाल सिंह, राजासिंह, मोहम्मद अली, गुरदीप सिंह, जीतसिंह, हरनेक सिंह, परमपाल सिंह, धूड़ाराम, हरमीत सिंह, काका सिंह, चरणा सिंह, मक्खन सिंह, बबलदीप सिंह, कालू पंवार, सुभाष शर्मा आदि मौजूद थे। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– ग्रेड पे 4200 करने की मांग, सीएम को पत्र प्रेषित