जमीन हड़पने के प्रयास का आरोप

Hanumangarh News

जिला कलक्टर व एसपी से की शिकायत

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। चक 20 एमएमके में ढाणी बनाकर रहने वाले एक व्यक्ति ने जमीन हड़पने के प्रयास में होने का आरोप लगाते हुए जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत की है। शिकायत में परिवादी को उसकी जमीन का हक दिलवाने की मांग की गई है। राष्ट्रीय किसान संगठन के बैनर तले जिला कलक्टर व एसपी से मिले गुरदास सिंह पुत्र सुखविन्द्र सिंह निवासी चक 20 एमएमके ने बताया कि चक के मुरब्बा नम्बर 35, किला नम्बर 3 में उसकी ढाणी बनी हुई है। ढाणी में परिवार समेत रहता है। Hanumangarh News

यह जमीन उसके दादा गुरदेव सिंह पुत्र परमात्मा सिंह के नाम से है। जब से जमीन खरीद की है तब से वह यहां ढाणी बनाकर रह रहे हैं। 22-23 बीघा में उनका कब्जा है। कुलवंत सिह पुत्र गुरदेव सिंह वगैरा ने बैंक से लोन लेकर इसी जमीन पर 4 बीघा जमीन खरीदकर अपनी पत्नी मनजीत कौर के नाम लगा ली है। उसमें भी उनका हिस्सा है। कुलवंत सिंह वगैरा बाहर से गुण्डे बदमाश लाकर बार-बार धमकियां देते हैं और उनकी जमीन व ढाणी छुड़वाना चाहते हैं। जबकि यह जमीन उसके दादा-पड़दादा की पुश्तैनी पंजाब से जमीन बेचकर खरीदी हुई है। Hanumangarh News

उसे अंदेशा है कि जमीन हड़पने के लिए कुलवंत सिंह वगैरा उसे मरवा सकते हैं। गुरदास सिंह ने गुहार लगाई कि उसे उसकी जमीन का हक दिलवाया जाए। कुलवंत सिंह वगैरा को पाबंद किया जाए ताकि वे उसका हक न छीन सकें। इस मौके पर राष्ट्रीय किसान संगठन संभाग अध्यक्ष बद्रीनारायण जाखड़, प्रदेशाध्यक्ष गुरतेज सिंह, जिलाध्यक्ष नक्षत्रसिंह व जिला उपाध्यक्ष जगदीश सिंह मौजूद थे। Hanumangarh News

Rajasthan Weather Update: गर्मी के रौद्र रूप पर भारी पड़ेगी बारिश, 5 जिलों के लिए अलर्ट जारी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here