संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले कल कलक्ट्रेट के समक्ष जुटेंगे धरतीपुत्र

Hanumangarh News
संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले कल कलक्ट्रेट के समक्ष जुटेंगे धरतीपुत्र

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। गुलाबी सुंडी के प्रकोप से नरमा की फसल में हुए खराबे का सर्वे करवा उचित मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर क्षेत्र का किसान मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले जिला कलक्ट्रेट के समक्ष जुटेगा। किसान धरना-प्रदर्शन कर अपनी मांगों को मनवाने का प्रयास करेंगे। मांगों के संबंध में ठोस आश्वासन न मिलने पर किसान प्रतिनिधियों ने कलक्ट्रेट के समक्ष पक्का मोर्चा लगाने की भी चेतावनी दी है। इस संबंध में हुई प्रेस वार्ता में भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष रेशमसिंह मानुका ने बताया कि पिछले दिनों नरमा की फसल में गुलाबी सुंडी का प्रकोप इतना अधिक हुआ कि किसानों की पूरी फसल तबाह हो चुकी है। Hanumangarh News

उचित मुआवजा व 26 सितम्बर तक मूंग की खरीद शुरू करने की मांग

खराबे का सर्वे करवा किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर 11 सितम्बर को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वार्ता की। वार्ता में किसान प्रतिनिधियों ने मांग रखी थी कि 26 सितम्बर से पूर्व खराब हुई नरमा की फसल का सर्वे करवा प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिलवाया जाए। जिन कम्पनियों ने नकली बीटी बीज बेचे हैं, उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। इसके साथ धान और मूंग की फसल की एमएसपी पर खरीद सुनिश्चित हो। लेकिन अभी तक सरकार और प्रशासन ने उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया। Hanumangarh News

सिर्फ खानापूर्ति की गई है। कुछ कीट वैज्ञानिकों और कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसान प्रतिनिधियों के साथ यह जानने के लिए सर्वे किया कि नरमा की फसल में गुलाबी सुंडी का असर है या नहीं। कीट वैज्ञानिकों व कृषि विभाग के अधिकारियों ने सही तरीके से सर्वे नहीं किया लेकिन किसान प्रतिनिधियों का दबाव रहने के कारण रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि नरमा की फसल में गुलाबी सुंडी का बहुत ज्यादा प्रकोप है। गुलाबी सुंडी की वजह से 80 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत तक नरमा की फसल खराब हो चुकी है। Hanumangarh News

लेकिन बावजूद इसके सरकार का कोई जवाब नहीं आया। रेशमसिंह मानुका ने बताया कि संबंधित अधिकारियों से मूंग की खरीद को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया कि 1 नवंबर से मूंग की सरकारी खरीद शुरू होगी। यानि अभी पूरा अक्टूबर माह पड़ा है। बारिश की वजह से मूंग की अधिकतर फसल बर्बाद हो चुकी है। जिन किसानों ने मूंग की फसल काट ली है, उनकी मजबूरी औने-पौने दामों में बाजार में बेचने के लिए जाने की है जबकि अधिकारी कह रहे हैं कि 1 नवंबर से मूंग की खरीद शुरू की जाएगी। मूंग की फसल कटकर तैयार है और बाजार में पहुंच चुकी है। उन्होंने मांग की कि 26 सितम्बर तक मूंग की सरकारी खरीद शुरू की जाए। Hanumangarh News

7डी में सर्वे करवाकर किसानों की खराब हुई फसल का उचित मुआवजा दिलवाया जाए। इन्हीं मांगों को लेकर 26 सितम्बर को जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन करेंगे। अगर किसानों की बात नहीं सुनी गई तो पक्का मोर्चा लगाया जाएगा। किसान नेता रामेश्वर वर्मा ने बताया कि शुरू-शुरू में नरमा की करीब 50 से 80 प्रतिशत फसल में गुलाबी सुंडी का प्रकोप होने की बात कही जा रही थी लेकिन खेतों में जाकर देखने पर पता चला कि गुलाबी सुंडी ने नरमा की पूरी फसल ही तबाह कर दी है। लेकिन किसानों की इस स्थिति को लेकर सरकार बिल्कुल भी गंभीर नजर नहीं आ रही। अधिकारियों की ओर से भी उन खेतों का सर्वे किया जा रहा है जहां कम नुकसान हुआ है। Hanumangarh News

रामेश्वर वर्मा के अनुसार बीज कम्पनियों ने किसानों को यह कहकर बीटी का बीज विक्रय किया था कि इस बीज से पैदा होने वाली फसल पर सुंडी का अटैक नहीं होगा लेकिन नकली बीटी बीज के कारण किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। इसकी जिम्मेवार सरकार और कम्पनी है। सरकार और कम्पनी नकली बीटी बीज से किसानों की फसल में गुलाबी सुंडी के कारण हुए नुकसान की भरपाई करे। अन्यथा इसके खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा आंदोलन का रास्ता अपनाएगा। प्रेस वार्ता में भाखड़ा परियोजना अध्यक्ष मनप्रीत सिंह, गोपाल, रायसिंह, अर्जुन सिंह आदि मौजूद थे। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– जान की परवाह किए बगैर किया काम, फिर भी अनदेखी