अकादमिक क्षेत्र में प्रो. वर्मा का योगदान कभी नहीं भुलाया जाएगा: सीएम मान

Bhagwant Mann
अकादमिक क्षेत्र में प्रो. वर्मा का योगदान कभी नहीं भुलाया जाएगा: सीएम मान

मुख्यमंत्री सहित प्रसिद्व शख्शियतों द्वारा प्रो. बीसी वर्मा को श्रद्धांजलियां भेंट

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) सहित प्रसिद्व शख्शियतों ने रविवार को राज्य के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा के पिता प्रोफेसर बीसी वर्मा की प्रार्थना सभा में शिरकत करते हुए प्रो. वर्मा को भावभीनी श्रद्धांजलियां भेंट की।

माता मनसा देवी कॉम्पलैक्स में प्रार्थना सभा में प्रो. वर्मा को श्रद्धांजलि भेंट करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान  (Bhagwant Mann) ने कहा कि अकादमिक क्षेत्र को उनका योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकती। उन्होंने कहा कि गाँव चलैला से उठ कर उन अपनी सख़्त मेहनत से उच्च विद्या हासिल करके अध्यापन के क्षेत्र में बेमिसाल सेवाएं निभाईं। उन्होंने कहा कि जैसे फूलों और शखाओं से पता लगता है कि पेड़ कितना मजबूत है, वैसे एक सहृदय और समर्पित अध्यापक के कामयाब विद्यार्थी और उनकी संतान बताती है कि उनको किस तरह के संस्कार मिले हैं।

मुख्यमंत्री (Bhagwant Mann) ने कहा कि प्रो. वर्मा प्रसिद्ध शिक्षा शास्त्रीय थे जो मानवीय मूल्यों के प्रति समर्पित थे। उन्होंने कहा कि प्रो. वर्मा द्वारा दिखाए मार्ग स्वरुप समूचे परिवार ने अपने जीवन में बुलन्दियों को छूआ और समर्पित होकर मिशनरी भावना के साथ देश की सेवा कर रहा है। उन्होंने वर्मा परिवार के सदस्यों के साथ दिली हमदर्दी जाहिर करते हुए परमात्मा के समक्ष दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में शाश्वत निवास देने और परिवार को ईश्वरीय आदेश मानने का हौसला प्रदान करने की अरदास की। बाबा फरीद मैडीकल यूनिवर्सिटी आॅफ हैल्थ साइंसेज फरीदकोट के बोर्ड आॅफ डायरैक्टर के चेयरमैन और दिल के रोगों के माहिर डॉक्टर गुरप्रीत सिंह वांडर ने अपने अध्यापक प्रो. वर्मा को नमन करते हुए विद्यार्थी जीवन की यादें सांझा की। उन्होंने कहा कि प्रो. वर्मा हमारे आदर्श अध्यापक थे जो विद्यार्थियों के रोल मॉडल थे जिनकी प्राथमिकता हमेशा विद्यार्थी रहे हैं।

प्रो. वर्मा हमेशा गरीब और जरुरतमंद विद्यार्थियों को घर मुफ़्त पढ़ाते। रस्म पगड़ी और आरती से पहले श्री गरुड़ पुराण जी का भोग डाला गया और लीजा डाबर की मंडली की तरफ से भजन किया गया। इस मौके पर पंजाब विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां, डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण रोड़ी, कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर और गुरमीत सिंह खुड्डियां, पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के जज, राज्य सभा मैंबर अशोक मित्तल, मौजूदा विधायक, पूर्व मंत्री और विधायक, डीजीपी गौरव यादव, मुख्यमंत्री दफ़्तर के अधिकारी, सिवल और पुलिस के उच्च अधिकारी और सेवा मुक्त अधिकारी, वकील भाईचारे और प्रैस के प्रतिनिधियों के अलावा अलग-अलग राजनैतिक पार्टियों, सामाजिक संगठनों और सचिवालय के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:– पक्का चिश्ती में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here