पक्का चिश्ती में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

Fazilka News
पक्का चिश्ती में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

435 मरीजों की हुई जांच, 45 मरीज ऑपरेशन के लिए चयनित | Fazilka News

फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। क्षेत्र की प्रमुख समाज सेवी संस्थाओं शहीद भगत सिंह यूथ क्लब (Shaheed Bhagat Singh Youth Club) और पीर बाबा नौ गाजा सेवा क्लब पक्का चिश्ती ने रुबी नेल्सन मेमोरियल हॉस्पिटल जालंधर की ओर से सीमावर्ती गांव पक्का चिश्ती में मुफ्त मेडिकल चेक-अप कैंप का आयोजन किया। इस बारे में जानकारी देते हुए शहीद भगत सिंह यूथ क्लब पक्का चिश्ती के महासचिव जसप्रीत सिंह और संरक्षक इन्कलाब गिल ने कहा कि लोगों की स्वास्थ्य देखभाल सामाजिक संस्थाओं की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए। इसी जिम्मेदारी को आगे बढ़ाते हुए सीमावर्ती लोगों की स्वास्थ्य देखभाल के तहत इस नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। Fazilka News

उन्होंने कहा कि सभी ग्रामीणों के सहयोग से ऐसे प्रयास भविष्य में भी जारी रहेंगे। इस शिविर में डॉ. अनमुलपाल, डॉ. संगमा, डॉ. सोलिक, डॉ. विजय, डॉ. अरोइगिया ने 435 मरीजों की जांच की और दवाइयां दी और 45 मरीजों को आॅपरेशन के लिए चयन किया गया। शिविर की सफलता के लिए शहीद भगत सिंह यूथ क्लब एवं पीर बाबा नौ गजा सेवा क्लब के संरक्षक इन्कलाब गिल, महासचिव जसप्रीत सिंह, गुरुमीत सिंह, जसविंदर सिंह जजू, जरनैल सिंह, परविंदर सिंह, परमजीत सिंह, एमएच रुबी, करनैल सिंह, मास्टर पलविंदर सिंह, डॉ. कुलवंत सिंह, डॉ. संतोख सिंह, अनमोल, हैप्पी, प्राइमरी स्कूल के प्रिंसिपल राज कुमार सचदेवा, रमन ग्रोवर, मैडम अंजू और सभी स्टाफ ने सराहनीय सेवाएं दीं। Fazilka News

यह भी पढ़ें:– सरकारी स्कूलों का समय बदला