बीते सितम्बर माह के दौरान करीब 26 लाख 50 हजार रुपए की चोरीशुद्धा सम्पति तथा करोड़ों रुपए के नशीले पदार्थ बरामद :- पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण

Sirsa News
बीते सितम्बर माह के दौरान करीब 26 लाख 50 हजार रुपए की चोरीशुद्धा सम्पति तथा करोड़ों रुपए के नशीले पदार्थ बरामद :- पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण

बीते माह के दौरान लाखों रुपए की जुआ तथा सट्टा राशि बरामद तथा 40 भगौड़ो को भी गिरफ्तार किया | Sirsa News

  • निर्देश;–सभी थाना प्रभारी गैरकानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में और तेजी लाए :–पुलिस अधीक्षक

सिरसा (सच कहूँ न्यूज)। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण (Vikrant Bhushan) के नेतृत्व में बीते सितम्बर माह के दौरान जिला पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों तथा गैर कानूनी धंधा करने वालो के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के काफी सार्थक परिणाम सामने आए हैं। बीते सितम्बर माह की अवधि के दौरान जिला पुलिस ने जहां मादक पदार्थ तस्करों तथा अन्य गैर कानूनी धंधा करने वालों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाया है, वहीं पुलिस ने विभिन्न मामलों में पकड़े गए संपत्ति विरुद्ध आरोपियों के कब्जा से लाखों रुपयों की चोरीशुदा संपित बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। Sirsa News

जिला पुलिस ने सितम्बर माह के दौरान संपति विरुध अपराधियों, नशे के कारोबारियों, अवैध असला धारको तथा सार्वजनिक स्थानों पर जुआ व सट्टा खाई वाली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विभिन्न गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त अनेक लोगों को काबू कर जेल की सलाखों के पीछे भेजकर करोड़ों रुपए के मादक पदार्थ , चोरीशुदा संपति तथा अवैध हथियार बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने लक्ष्य को निर्धारित कर अपराधिक वारदातों को रोकने एवं उन्हें सुलझाने के लिए और अधिक मेहनत और लगन से कार्य करें।

पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि आमजन के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करें तथा उनका सहयोग लेकर गैरकानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें । पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि विभिन्न मामलों में वांटेड आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तार करें तथा लंबित मामलों का शीघ्र निपटान करें । जिला पुलिस ने बीते माह सितम्बर की अवधि के दौरान मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 41 अभियोग दर्ज कर गिरफ्तार किए गए 60 लोगों के कब्जा से 12 किलो 305 ग्राम अफीम, 506 ग्राम 169 मिलिग्राम हेरोइन, 471 किलो 800 ग्राम डोडा व चूरा पोस्त, 535 ग्राम गांजा तथा करीब चार हजार नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद की है। Sirsa News

जिला पुलिस ने इस अवधि के दौरान संपित विरुध अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए 42 मामलों का खुलासा करते हुए गिरफ्तार किए गए लोगों की निशानदेही पर करीब 26 लाख 44 हजार रुपए की चोरीशुदा सम्पति बरामद की है । बीते सितम्बर माह के दौरान जिला पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित भगौड़ो के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के दौरान महत्वपूर्ण सुराग जुटाकर 40 भगौड़ो को गिरफ्तार कर उन्हे जेल की सलाखों के पीछे भेजा है। जिला पुलिस में बीते सितंबर माह की अवधि के दौरान एक मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से 12 चोरीशुदा मोटरसाइकिल तथा दो स्कूटी बरामद करने में सफलता हासिल की है। Sirsa News

इसी प्रकार अवैध असला धारकों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए, जिला पुलिस ने बीते माह की अवधि के दौरान शस्त्र अधिनियम के तहत 6 अभियोग दर्ज कर 3 पिस्तौल तथा एक गन बरामद कर 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए सितम्बर माह की अवधि के दौरान जिला पुलिस ने 36 अभियोग दर्ज कर गिरफ्तार किए गए 45 लोगों के कब्जा से 15343 बोतल देशी शराब,1795 लीटर लाहन,137 बोतल अंग्रेजी शराब तथा 3 चलती अवैध शराब की भट्टी बरामद की है।

जुआ व सट्टा खाईवाली करने वालों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते बीते सितम्बर माह के दौरान 10 अभियोग दर्ज कर 25 लोगों को काबू कर उनके कब्जा से दो लाख 87 हजार 805 रुपए की जुआ व सट्टा राशि बरामद की गई है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि गैरकानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में आमजन का सहयोग लेकर और तेजी लाए। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– दुष्कर्म के दोषी को 20 साल का कारावास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here