हमसे जुड़े

Follow us

12.7 C
Chandigarh
Friday, January 30, 2026
More
    Home राज्य राजस्थान आप नेता संजयस...

    आप नेता संजयसिंह की गिरफ्तारी का विरोध, किया प्रदर्शन

    Hanumangarh News
    आप नेता संजयसिंह की गिरफ्तारी का विरोध, किया प्रदर्शन

    Aam Aadmi Party protests : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय नेता व राज्य सभा सांसद संजय सिंह को ईडी की ओर से गिरफ्तार करने के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को दोपहर बाद जिला कलक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया। लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष राजवीर माली के नेतृत्व में विरोध-प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंप बिना वजह आप नेताओं को तंग-परेशान करना बंद करने की मांग की। Hanumangarh News

    केन्द्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग बंद करने की मांग, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन

    इस मौके पर लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष राजवीर माली ने कहा कि भारतीय संसद में लोगों की सबसे मजबूत आवाज संजय सिंह को जिस तरीके से बिना किसी सबूत, बिना किसी ठोस कारण गिरफ्तार किया गया है उसका आम आदमी पार्टी विरोध करती है। उन्होंने कहा कि बिना सबूतों के लगातार आम आदमी पार्टी के नेताओं पर प्रहार किए जा रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि केन्द्र में बैठी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में निराशा है, हार का डर है, बौखलाहट है। इसके फलस्वरूप केन्द्र सरकार तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाते हुए केन्द्रीय एजेंसियों से दबाव का वातावरण तैयार करवा लोकतंत्र का गला घोंटने का प्रयास कर रही है। AAP’s Sanjay Singh Arrested

    उन्होंने राष्ट्रपति से मांग करते हुए कहा कि वे भारतीय संविधान की रक्षा करने के लिए पदस्थापित किए गए हैं। इसलिए वे संविधान की ओर से प्रदत्त अपने अधिकार से लोकतंत्र में मजबूत विरोध के लिए प्रयासरत उन नेताओं की रक्षा करें जो किसी भी प्रकार की तानाशाही के विरोध में आवाज उठा कर जनता को जागृत करने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही केन्द्र सरकार की ओर से जिन एजेंसियों का दुरुपयोग कर विरोधी नेताओं पर दबाव बनाया जा रहा है उनको एक निश्चित समयावधि में सबूत पेश करने को बाध्य किया जाए।

    राजवीर माली ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन किया है। यदि केन्द्र सरकार इसी प्रकार से दबाव की राजनीति अपनाते हुए हर विरोध के स्वर को कुचलने का कुत्सित प्रयास करेगी तो यह लड़ाई और पुरजोर तरीके से लड़ी जाएगी। इस मौके पर धर्मपाल, हिमांशु सिंह, इमामदीन, जगसीर सिंह, राहुल, साहिल, राजकुमार सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। Hanumangarh News

    यह भी पढ़ें:– आप के यूथ विंग जिलाध्यक्ष ‘आप’ को छोड़ भाजपा के हो लिए !

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here