खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Bharat Mission) ग्रामीण के तहत विभिन्न विकास कार्यों के लिए उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने तुरंत स्वीकृति प्रदान करते हुए कार्यों में गुणवत्ता व गति को कायम रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समयबद्धता के साथ सभी कार्यों को पूर्ण किया जाए। प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग दिया जाएगा। लघु सचिवालय में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत प्रशासनिक स्वीकृति के लिए जिला स्वच्छ भारत मिशन प्रबंधन कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त डा. मनोज कुमार कर रहे थे। जिला परिषद के सीईओ डा. सुशील कुमार ने प्रशासनिक स्वीकृति की आवश्यकता के लिए एजेंडा प्रस्तुत किया, जिसे उपायुक्त ने आवश्यक निर्देश देते हुए स्वीकृत किया। Kharkhoda News
उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने विशेष रूप से स्वच्छता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता कायम रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए। इसके लिए लोगों को भी जागरूक करें ताकि उनका सक्रिय सहयोग मिल सके। एकजुट प्रयासों से ही स्वच्छता स्थापित की जा सकती है। उन्होंने ग्रे-वाटर प्रबंधन के लिए भी जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने स्थाई प्रबंधों के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक स्थाई व्यवस्था नहीं होती तब तक अस्थाई प्रबंध किये जायें। उन्होंने टैंकर वेंडरों को भी पंजीकृत करने के निर्देश दिए। Kharkhoda News
उपायुक्त ने अमृत सरोवरों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि इनकी सफाई का कार्य तुरंत पूरा किया जाए। ठोस कचरा प्रबंधन के लिए भी उन्होंने विशेष निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट मशीनों की स्थापना के भी निर्देश दिए। उन्होंने गोबरधन योजना के तहत प्लांट लगाने की भी समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने स्वामित्व योजना की भी समीक्षा करते हुए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ डा. सुशील मलिक, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, बीडीपीओ दीपिका शर्मा, जितेंद्र कुमार आदि संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें:– सतलुज-यमुना लिंक नहर मामला : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अहम बिंदु















