Old Pension Scheme: लागू हो सकती है ओल्ड पेंशन स्कीम?

Fatehabad News
Fatehabad News: पेंशनधारकों द्वारा नवंबर माह में जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाना अनिवार्य

Old Pension Scheme: जयपुर, (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड (Rajasthan State Social Welfare Board) की अध्यक्ष डॉ अर्चना शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड की तृतीय साधारण सभा का आयोजन अध्यक्ष कक्ष में किया गया। बैठक में राज्य बोर्ड द्वारा बोर्ड के संचालन हेतु प्रस्तावित नियम, बोर्ड कार्मिकों के पेंशन स्कीम/ इपीएफ स्कीम लागू करने, परिवार परामर्श केंद्र कार्यक्रम संचालन स्वैच्छिक संगठनों के माध्यम से करने के संबंध में आदि प्रस्ताव प्रशासनिक विभाग के माध्यम से स्वीकृति हेतु भिजवाये जाने का निर्णय लिया गया। Jaipur News

बोर्ड समय-समय पर अपने सुझाव देते रहा है | Jaipur News

डॉ शर्मा ने कहा कि बोर्ड का गठन राज्य में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, महिला एवं बच्चों के कल्याण एवं उत्थान के लिए प्रभावी नीति का निर्धारण एवं उनके सामाजिक कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से किया गया है। इस संबंध में बोर्ड समय-समय पर अपने सुझाव भी देते रहा है। इससे पूर्व दिलबाग सिंह, सचिव,राज्य बोर्ड द्वारा उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया जाकर बैठक की कार्यवाही की प्रारम्भ की गई। बैठक में सदस्य हुकुम मीणा, दिव्यानी कटारा, आस्था अग्रवाल, सीता भाटी, श्रद्धा आर्य, भावना सैनी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:– Indian Railways : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब इन स्टेशनों पर भी रुकेगी 3 एक्सप्रेस रेल!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here