श्यामसुख के प्रेमी आत्माराम इंसा ने रक्तदान कर बचाई मरीज की जान

Blood Donation
श्यामसुख के प्रेमी आत्माराम इंसा ने रक्तदान कर बचाई मरीज की जान

पूज्य गुरु संत एमएसजी की पावन प्रेरणा से चूड़ामणि हस्पताल हिसार में किया रक्तदान

उकलाना (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन दिशा-निर्देशानुसार 157 मानवता भलाई के कार्य साध-संगत द्वारा बढ़-चढ़कर किए जा रहे हैं।‌ गरीबों को मकान बनाकर देना, रक्तदान करना, गुर्दे दान करना, घायल को हस्पताल पहुंचाना, जरूरतमंद कन्याओं का विवाह करवाना, जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित करना आदि कार्य साध-संगत द्वारा विभिन्न ब्लॉकों में बढ़-चढ़कर किए जा रहे हैं। Blood Donation

गौरतलब है कि वीरवार को श्यामसुख के प्रेमी आत्माराम इन्सां ने चूड़ामणि हस्पताल हिसार में दाखिल मदन सुपुत्र रणजीत के इलाज में रक्तदान कर उसकी जान बचाई और मानवता का फर्ज अदा किया। जानकारी देते हुए उकलाना के नंगथला के 15 मेंबर संजय इंसा ने बताया कि उक्त मरीज के चूड़ामणि हस्पताल हिसार में दाखिल होने का पता तो सूचना के आधार पर उन्होंने श्यामसुख के आत्माराम इंसा को जानकारी दी।‌ सूचना प्राप्त होते ही आत्माराम इंसा ने चूड़ामणि हस्पताल हिसार में दाखिल पीड़िता मदन के इलाज में रक्तदान कर मानवता का फर्ज अदा किया। आत्माराम इंसा ने बताया की वे समय-समय पर जहां भी रक्त की जरूरत पड़ती है रक्तदान करते रहते हैं। यह सब पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा की पावन प्रेरणा से ही सम्भव हो पाया है। पीड़िता के परिवार ने पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा का व आत्माराम इंसा का कोटि-कोटि बार धन्यवाद किया। Blood Donation

यह भी पढ़ें:– Yoga Asanas For Sharp Brain: योगासन ना सिर्फ मिटाए स्ट्रैस, बच्चों का दिमाग भी बनाए फ्रेस