लूटी गई बाइक बरामद, चार बाल अपचारी दबोचे

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। कोतवाली पुलिस एवं एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए तीन दिन पूर्व लूटी गई बाइक को बरामद कर लिया है। पुलिस ने घटना में शामिल चार बाल अपचारियों को हिरासत में लेकर मेरठ के राजकीय बाल सुधार गृह भेज दिया है। Kairana News

विगत 03 अक्टूबर 2023 की देर शाम झिंझाना थानाक्षेत्र के गांव टपराना निवासी नाहिद खान से कण्डेला राजबाहे की पटरी पर अज्ञात बदमाशों ने बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया था। वह अपने दोस्त सुहैल के साथ कैराना से कपड़ों की खरीदारी करके गांव वापिस जा रहा था। घटना के सम्बंध में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ बाइक लूट का अभियोग पंजीकृत करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी थी। एसपी शामली अभिषेक झा ने एसओजी टीम को भी घटना के खुलासे के लिए लगाया था। Kairana News

घटना के खुलासे में लगी पुलिस व एसओजी की टीम ने गहनता से जांच करते हुए घटनास्थल के इर्द-गिर्द लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली थी। शुक्रवार को पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए लूटी गई बाइक बरामद कर ली। टीम ने घटना में शामिल चार बाल अपचारियों को भी हिरासत में लिया है। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना का कहना है कि लूटी गई बाइक बरामद कर ली गई है। चार बाल अपचारियों को हिरासत में लिया गया है, जिन्हें राजकीय बाल सुधार गृह मेरठ भेजा गया है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– कैराना में विजिलेंस व विद्युत विभाग की छापेमारी, हड़कंप