कैराना में एडीएम ने सुनी जन समस्याएं, दिए निर्देश

Kairana News
कैराना में एडीएम ने सुनी जन समस्याएं, दिए निर्देश

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। एडीएम की अध्यक्षता में तहसील मुख्यालय पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न मामलों से सम्बंधित 51 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से मात्र चार का ही मौके पर निस्तारण हो पाया। एडीएम ने मातहतों को शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण व धरातलीय निस्तारण के निर्देश दिए है। Kairana News

शनिवार को तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार कक्ष में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एडीएम शामली संतोष कुमार सिंह ने की। इस दौरान जमीनी विवाद, अवैध कब्जे, विपक्षियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराए जाने, आर्थिक सहायता दिलाये जाने के नाम पर पैसे ऐंठने, पीएम आवास योजना के तहत मकान निर्माण, मीट प्लांट को आबादी से दूर स्थापित कराने आदि से सम्बंधित कुल 51 शिकायती-पत्र अधिकारियों के सम्मुख प्रस्तुत हुए, जिनमें से चार शिकायती-पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

शेष शिकायती-पत्रों को यथाशीघ्र निस्तारण हेतु सम्बंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया। एडीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे शिकायती-पत्रों के निर्धारित समयावधि के भीतर धरातलीय निस्तारण के निर्देश दिए है। कार्यक्रम में एएसपी ओपीसिंह, एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव, तहसीलदार अर्जुन चौहान, आपूर्ति निरीक्षक दीपा वर्मा व योगेश कुमार आदि उपस्थित रहे। Kairana News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here