शिविर में 65 रोगियों की जांच कर दवाइयां वितरित

Hanumangarh News
शिविर में 65 रोगियों की जांच कर दवाइयां वितरित

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टाउन स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा शहीद बाबा सुखा सिंह शहीद बाबा महताब सिंह में शनिवार को अमावस्या के मौके पर दक्ष मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल (Daksh Multispeciality Hospital) के सहयोग से नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में होम्योपैथिक फिजिशियन डॉ. निधि वाजपेयी व नशा मुक्ति कंसल्टेंट डॉ. नितिन सिंह की ओर से 65 रोगियों की जांच कर उन्हें दवाइयां भी निशुल्क उपलब्ध करवाई गईं। रमेश मुटनेजा ने बताया कि 25 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक किले वाले स्कूल के खेल ग्राउंड में नि:शुल्क योग प्रणायाम व ध्यान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। Hanumangarh News

इसमें हरिद्वार से स्वामी कर्मवीर महाराज योग के जरिए बीपी, शुगर, कैंसर, मोटापा, डिप्रेशन जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव के उपाय बताएंगे। वे आयुर्वेदिक चिकित्सा परामर्श भी देंगे। शिविर का समय सुबह 6.15 से 8 बजे तक रहेगा। आयुर्वेदिक चिकित्सा परामर्श का समय शाम 4 बजे से 5 बजे तक गुरुद्वारा शहीद बाबा सुखा सिंह शहीद बाबा महताब सिंह में रहेगा। गुरुद्वारा के मुख्य सेवादार बाबा जोगासिंह व बाबा जग्गासिंह ने क्षेत्र के नागरिकों से इस योग शिविर का अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया है। इस मौके पर देवेंद्र छाबड़ा, सुखबीर सिंह, प्रिंस बजाज, भोलासिंह, राजासिंह, संदीप मिश्रा, गुरजीत सिंह आदि मौजूद थे। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– बंधक बना रुपए, चेन व मोबाइल फोन छीनने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here