एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों में दिखाया दमखम | Kairana News
कैराना। कस्बे के झाड़खेड़ी रोड पर स्थित द न्यू हाइट्स एकेडमी (The New Heights Academy) कैराना में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने हुनर का परचम लहराया। शुक्रवार को प्रतियोगिता के अंतिम दिन रेस, खो-खो, क्रिकेट, वालीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, लंबी कूद, सैक रेस, स्पून रेस, रस्सा दौड़, मेंढक रेस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। Kairana News

द न्यू हाइट्स एकेडमी कैराना में आयोजित हुई तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता
इस दौरान खो-खो में ऑक्सफोर्ड हाउस तथा कबड्डी में प्रिंसटन हाउस प्रथम स्थान पर रहे, जबकि स्किपिंग में हावर्ड हाउस की असफिया व 200 मीटर दौड़ में कैम्ब्रिज हाउस की अंशिका ने फर्स्ट पोजीशन प्राप्त की। वहीं, क्रिकेट में समीर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस प्रकार प्रतियोगिता में प्रिंसटन येलो हाउस 71 अंकों के साथ प्रथम स्थान, कैम्ब्रिज 52 अंकों के साथ दूसरे स्थान तथा ऑक्सफोर्ड 42 अंक प्राप्त करके तीसरे स्थान पर काबिज रहा।
इसके अलावा हावर्ड हाउस ने कुल 35 अंक प्राप्त किये। विद्यालय के प्रधानाचार्य रॉय अब्राहम ने विजेता खिलाड़ियों को गोल्ड एवं सिल्वर मेडल प्रदान करके उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को निरन्तर आगे बढ़ते रहने के लिए भी प्रेरित किया। इस अवसर पर शशी कुमार, विशाल गोयल, संगीता जैन, अंजली शर्मा, ऋतु शर्मा, ऋषभ जैन, नेहा, संजय, मंजू, प्रविता, अनुराधा, हुसैन एवं हाउस प्रभारी व पीटीआई उपस्थित रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– मुठभेड़ में दो लुटेरों को लगी पुलिस की गोली















