किसानों ने किन्नू मंडी में लगाया धरना, आढ़ती व व्यापारी मार्केट कमेटी के बाहर डटे

Abohar News
किसानों ने किन्नू मंडी में लगाया धरना, आढ़ती व व्यापारी मार्केट कमेटी के बाहर डटे

किसानों ने नहीं होने दी किन्नू की बोली | Abohar News

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। अबोहर की किन्नू मंडी (Kinnu Mandi) में किसानों ने शुक्रवार को धरना लगाकर किन्नूू की बोली नहीं होने दी। तो वहीं व्यापारियों व आढ़तियों ने मार्केट कमेटी के बाहर धरना लगाकर मंडी चालू रखने की मांग की। किसान नेता सुखमंदर सिंह सुख, अजय वधवा, सुखजिंदर सिंह राजन ने सुभाष गोदारा, सुखमंदर सिंह भोमा ने कहा कि हरा किन्नूू ही मंडी में बिक्री के लिए आ रहा था जिसका उचित भाव नहीं मिलता व 7 से 8 रुपये किलो ही व्यापारी खरीद करते है। उनका आरोप है कि ऐसा व्यापारियों व आढ़तियों की मिलीभगत के कारण ही होता है। Abohar News

उन्होंने कहा कि अगर एक बार किसान या बागवान किन्नू तोड़कर मंडी में ले आता है तो फिर उसे किन्नू बेच कर ही जाना पड़ता है। बस इसी बात का फायदा व्यापारी व आढ़ती उठाते है। उन्होंने कहा कि इसी के चलते किसानों संगठनों ने यह फैसला लिया है कि दिसंबर महीने तक जब तक किन्नू पूरी तरह से तैयार नहीं हो जाता तब तक वह किन्नूू मंडी में नहीं लेकर आएंगे। उन्होंने सभी बागवानों से भी अपील की है कि वह तब तक किन्नू की तुड़ाई न करें जब तक किन्नू पूरी तरह से तैयार नहीं हो जाता ताकि बागवानों को पूरा भाव मिल सके व उनका शोषण बंद हो सके। किसानों की मांग है कि किन्नूू का एमएसपी मूल्य दिया जाए व किन्नू की खरीद भी सरकारी एजेंसी करें।

उधर, किन्नूू मंडी आढ़तियों व व्यापारियों ने किन्नूू की बोली करवाने की मांग को लेकर मार्केट कमेटी के बाहर धरना लगाया व प्रशासन से मांग की कि वह किसानों की इस तरह की जबरदस्ती बंद करवाएं व इसका पुख्ता हल करें। इस मौके पर किन्नूू मंडी एसोसिएशन के प्रधान राम प्रताप, बब्बी कंबोज, इन्द्रशर्मा, व अन्य व्यापारी मौजूद थे।

उधर, कुछ किसान भी मटीली व अन्य शहरों से किन्नूू लेकर पहुंचे थे। उनका कहना था कि उनको अपना नफा नुकसान पता है और हरा किन्नूू बेचना उनकी मजबूरी है लेकिन किसानों को आज तक अन्य फसलों का तो एमएसपी मिला नहीं किन्नू का कैसे मिलेगा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार किन्नूू पर एमएसपी देती है तो अच्छी बात है लेकिन किसान संगठनों को इसके लिए सरकार से बात करनी चाहिए इस तरह मंडी बंद करवानी उचित नहीं है। Abohar News

यह भी पढ़ें:– सरकारी अधिकारियों से धन उगाहने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश