पटियाला के नन्हें चैम्पियन शिवराज सिंह ने जीता ‘सम्मान पुरस्कार’

Patiala News
पटियाला के नन्हें चैम्पियन शिवराज सिंह ने जीता ‘सम्मान पुरस्कार’

‘किसमें कितना है दम के’ ग्रैंड फिनाले में में दिखाई प्रतिभा | Patiala News

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। जब प्रतिभा उत्कृष्टता के साथ दिखाई जाती है तो उत्साह का माहौल होता है। स्कॉलर फील्ड्ज पब्लिक स्कूल पटियाला के सिर्फ 6 साल का छोटा चैंपियन शिवराम सिंह ने पंजाबी लोक नृत्य भांगड़ा ‘किसमें कितना है दम के’ (kisamen kitana hai dam) ग्रैंड फिनाले में सम्मान पुरस्कार जीत कर बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है, जो कि बड़ी प्रसन्नता की बात है। पंजाब की संस्कृति के लिए गर्व और उल्लास की बात है। Patiala News

इस छात्र ने भांगड़ा प्रतियोगिता के मई के महीने में आॅडिशन, जून के महीने में क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल का सफर तय किया और आज ग्रैंड फिनाले में अवार्ड आॅफ आॅनर से सम्मानित किया गया। जहां इस छात्र ने मंच पर सर्वोच्च और अति उत्तम प्रदर्शन किया और उपस्थित सभी लोगों का दिल जीत लिया। इस प्रतिभाशाली गुणी छात्र ने पहले भी कई टीवी राउंड में अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता और अविश्वसनीय प्रतिभा दिखाई। विद्यालय की प्रधानाचार्य चंदनदीप कौर ने शिवराम की अभूतपूर्व ऊर्जा उत्साह की सराहना की और छात्र के अभिभावकों बधाई दी। Patiala News

यह भी पढ़ें:– किसानों ने किन्नू मंडी में लगाया धरना, आढ़ती व व्यापारी मार्केट कमेटी के बाहर डटे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here