इंदिरा गांधी और वल्लभ भाई पटेल को अर्पित किए श्रद्धासुमन

Hanumangarh News
इंदिरा गांधी और वल्लभ भाई पटेल को अर्पित किए श्रद्धासुमन

जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में हुआ पुष्पांजलि कार्यक्रम | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का बलिदान दिवस व लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मंगलवार को टाउन में रावतसर रोड पर ज्ञानसिंह कॉलोनी स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इसके अंतर्गत जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी की अध्यक्षता में आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में कांग्रेसजनों ने दोनों महान विभूतियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। कांग्रेसजनों ने इंदिरा गांधी व सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। Hanumangarh News

जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी ने कहा कि एक ने देश की एकता और अखंडता को अक्षुण रखने के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया। दूसरे ने आधुनिक भारत के निर्माण, विवादास्पद मुद्दों पर विजय, आत्मनिर्भरता तथा देश की एकता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। समूचा देश उनके आगे नतमस्तक है। दादरी ने कहा कि समाजवाद को संविधान में शामिल कराने वाली, हरित क्रांति की प्रणेता और देश की अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाली पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भारत ही नहीं पूरे विश्व की नेता थीं। वे पूरे विश्व में आयरन लेडी के नाम से विख्यात थीं। उन्होंने गरीबी हटाओ का नारा दिया। वे 1966 से 1977 तक लगातार प्रधानमंत्री रहीं।

इंदिरा गांधी को राजनीति विरासत में मिली थी। इस विरासत की वह अग्रणी नेता बनकर उभरी। एक प्रधानमंत्री में रूप में देश के लिए उनका योगदान देश कभी नहीं भूलेगा। 1971 के भारत-पाकिस्तान के युद्ध में देश की ऐतिहासिक विजय में इंदिरा गांधी की दृढ़ता का भी बड़ा योगदान था। यह वह समय था जब उन्हें देशवासी ही नहीं पूरी दुनिया ने लौह महिला मान लिया। देश की आजादी में भी उनका योगदान था। इंदिरा गांधी ने आधुनिक भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और देश की अखंडता व एकता के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए।

वहीं देश की स्वतंत्रता के बाद सरदार पटेल के प्रयासों से ही अखंड भारत के निर्माण का सपना पूरा हुआ। सरदार पटेल कांग्रेस के उन नेताओं में शामिल थे जिन्होंने आजादी में भी काम किया और देश के आजाद होने के बाद देश को एकसूत्र में पिराने का भी काम किया। 586 रियासतों को एकसूत्र में पिरोने का काम सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने उन्हें लौहपुरुष की उपाधि से नवाजा। दादरी ने कहा कि इन महान विभूतियों के अधूरे सपनों को साकार कर एक नया भारत बनाएंगे। Hanumangarh News

पुष्पांजलि कार्यक्रम में पीसीसी सचिव मनीष मक्कासर, पीसीसी सदस्य भूपेन्द्र चौधरी, पीसीसी के पूर्व महामंत्री मनीष धारणिया, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन, कृषि उपज मंडी समिति अध्यक्ष अमर सिंह सिहाग, नगर परिषद उपसभापति अनिल खीचड़, कार्यक्रम मीडिया प्रभारी अश्विनी पारीक, महिला कांग्रेस पर्यवेक्षक सरोज शर्मा, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव नवनीत संधू, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष वर्षा कर्मचंदानी, पूर्व महासचिव जगदीश सिंह राठौड़, पूर्व प्रधान जयदेव भिड़ासरा, जिला परिषद सदस्य मोहम्मद हुसैन, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष इशाक खान, मोहनलाल इंदलिया, सरपंच नेतराम, वारिस अली, एलडी सांखला, महेंद्र चतुर्वेदी, सुभाष शर्मा, बलदेव कुक्कड़, डॉ. रविन्द्र गौतम, कालूराम गोदारा, जाकिर हुसैन, सोहन सांगा, सुखचैन सिंह, मनीष बब्बर सहित कई अन्य कांग्रेस जन मौजूद रहे। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– National Unity Day: ‘भारत के लौह पुरुष’ की ‘छाया’ में कैसे एक सोए हुए गांव का चेहरा बदल …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here