पटेल जयंती पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन

Kharkhoda News
पटेल जयंती पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। प्रताप स्कूल (Pratap Singh) में भारत की एकता के वास्तुकार कहे जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर डॉ अनमोल एसडीएम, अशोक नायब तहसीलदार, मोनिका दहिया चेयरपर्सन जिला परिषद, विनय नगरपालिका सचिव, तेजबीर दहिया बीइओ एसिसटैंट, कुलदीप सांगवान बीआरसी, एसएचओ सुनील कुमार, द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया आदि महानुभाव उपस्थित रहे। Kharkhoda News

इस अवसर पर एसडीएम डॉ अनमोल ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन करते हुए बताया कि आज भारत की एकता व अखंडता के वास्तुकार कहे जाने वाले लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है। सरदार पटेल की जयंती को देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। सरदार पटेल ने 562 विभिन्न रियासतों का भारत में विलय कराकर देश को एक सूत्र में बांधा था। यही वजह है कि उन्हें देश की एकता का वास्तुकार कहा जाता है। इस अवसर पर एसडीएम डॉ अनमोल ने सभी को देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने की शपथ दिलाई। रन फॉर युनिटी रैली लघु सचिवालय खरखौदा से मुख्य मार्गों से होते हुए प्रताप स्कूल खरखौदा तक निकाली गई। इस अवसर पर लोगों को देश की एकता एवं अखंडता के प्रति जागरूक किया गया। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– New Delhi: अगर सरदार पटेल नहीं होते तो भारत का मौजूदा मानचित्र संभव नहीं था…