राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई स. वल्लभ भाई पटेल की जयंती

Hanumangarh News

जिला मुख्यालय पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इसके तहत राजकीय कार्यालयों में शपथ कार्यक्रम रखे गए। राजकीय कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। इसी क्रम में सुबह जिला मुख्यालय पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। Hanumangarh News

राष्ट्रीय एकता का संदेश देने के लिए निकाली गई रन फॉर यूनिटी में एडिशनल एसपी बनवारी लाल मीणा, जंक्शन थाना प्रभारी विष्णु खत्री सहित अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा विभिन्न संगठनों के सदस्य और शहरवासी शामिल हुए। इस दौरान राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा तथा देश की आंतरिक सुरक्षा में योगदान के लिए शपथ भी ली गई। एडिशनल एसपी मीणा ने कहा कि राष्ट्र की एकता और अखंडता को अक्षुण्य रखने के लिए एकजुट रहना लौह पुरुष को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti

उन्होंने कहा कि रन फॉर यूनिटी का मतलब ही है कि समाज को जोडऩा है। आजादी की लड़ाई सरदार वल्लभ भाई पटेल न लड़ते तो आज हम आजाद भारत में न होते। सरदार पटेल ने पूरे जीवन समाज को एक माला रूपी भावना से जोडऩे का कार्य किया है। राष्ट्रीय एकता दिवस के कार्यक्रमों की कड़ी में जंक्शन पुलिस थाना में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– National Unity Day: ‘भारत के लौह पुरुष’ की ‘छाया’ में कैसे एक सोए हुए गांव का चेहरा बदल …