Indian Railways: सर्दी-कोहरे में सुरक्षित रेल संचालन को ये सख्त निर्देश!

Indian Railways
Indian Railways Cancelled 200 Trains : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! भारतीय रेलवे ने रद्द की 200 से ज्यादा ट्रेनें! देखें, अपना रूट और रद्द ट्रेनों की पूरी सूची

Indian Railways: जयपुर। अमिताभ (महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे) ने उत्तर पश्चिम रेलवे पर विभागों के विभागाध्यक्षों तथा चारों मण्डलों के मण्डल रेल प्रबंधकों के साथ आज दिनांक 01.11.2023 को कार्य समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने आगामी सर्दी एवं कोहरे के मौसम में सुरक्षित एवं सुरक्षित रेल संचालन पर विशेष बल देने तथा निर्माण परियोजनाओं, विद्युतीकरण तथा अन्य स्वीकृत कार्यों के लक्ष्यानुसार पूरा करने पर विशेष ध्यान देने के दिशा-निर्देश प्रदान किये।

कार्यों को शीघ्र पूरा करने के भी दिशा-निर्देश

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार कार्य समीक्षा बैठक में अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने चारों मण्डलों पर माल लदान, गाड़ियों की समयपालंता एवं आधारभूत अवसंरचना के विकास कार्यों की जानकारी ली एवं कार्यों को शीघ्र पूरा करने के दिशा-निर्देश प्रदान किये।

इसके साथ ही बैठक में उत्तर पश्चिम रेलवे पर वर्तमान में चल रही निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी ली तथा अधिकारियों को लक्ष्यानुसार पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही संरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुये सर्दियों में कोहरे के दौरान रेलसेवाओं के सुरक्षित एवं संरक्षित संचालन के लिये भी निर्देश दिये। बैठक में महाप्रबन्धक महोदय ने सभी मण्डलों पर जारी विद्युतीकरण कार्यों व यातायात सुविधा कार्यों की प्रगति रिपार्ट ली इसके शीघ्र क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की।

बैठक में मण्डल रेल प्रबन्धकों ने भी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मण्डलों की प्रगति के बारे में जानकारी प्रदान की। श्री अमिताभ ने यात्री सुविधाओं संबंधित कार्य जैसे लिफ्ट, एस्केलेटर, फुट ओवर ब्रिज इत्यादि पर सतत् निगरानी के साथ-साथ रेलवे ट्रेक कार्यो की मॉनिटरिंग सुचारू रूप से करने के निर्देश भी दिये। साथ ही रेलवे पर चल रहे आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के कार्यो यथा विद्युतीकरण एवं दोहरीकरण कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करने के लिए विशेष मॉनिटरिंग पर भी बल दिया। Indian Railways

यह भी पढ़ें:– चौथे दिन हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र से दो नामांकन दाखिल