हमले में एक गंभीर घायल, फरीदकोट रैफर
- पुलिस को दी घटना की सूचना, जांच में जुटी | Abohar News
 
अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। गांव सीतो गुन्नो निवासी एक व्यक्ति से हुए मामूली विवाद के बाद दूसरे पक्ष के आधा दर्जन लोगों ने दो भाईयों सहित तीन लोगों पर तेजधार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, जहां से एक व्यक्ति को रैफर कर दिया गया है। उपचाराधीन शाम लाल ने बताया कि कल शाम वह घर से बाहर गली में जा रहा था तो उनका पड़ोसी विष्णु शराब के नशे में उससे गाली गलोच करने लगा, जब विवाद बढ़ने लगा तो विष्णु का भाई उसे घर ले गया। Abohar News
शाम लाल ने बताया कि करीब दो घंटे बाद करीब आधा दर्जन अज्ञात लोग घर के बाहर आकर गाली गलोच करने लगे, जिसे देखते हुए उसके भाई महिन्द्र व रजनीश तथा एक रिश्तेदार सुनील बाहर गए तो उक्त हमलावर लोगों ने तेजधार हथियारों से उन पर ताबड़तोड हमला कर दिया और फरार हो गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने महेन्द्र की हालत को गंभीर देखते हुए उसे फरीदकोट रैफर कर दिया है। जबकि सुनील व रजनीश अबोहर के अस्पताल में उपचाराधीन है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। Abohar News















