तीन घंटे बंद रहेगी कण्डेला व कसेरवा कलां बिजलीघर की आपूर्ति

Kairana News
सांकेतिक फोटो

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। ब्लॉक क्षेत्र कैराना के गांव कण्डेला व कसेरवा कलां में स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्रों की आपूर्ति रविवार दोपहर बाद तीन बजे से शाम छह बजे तक बंद रहेगी। उक्त आश्य की जानकारी फोर्थ डिवीजन में तैनात एसडीओ प्रथम मुकेश कुमार पटेल ने दी। Kairana News

उन्होंने बताया कि दीपावली पर्व पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु 220/132 केवी विद्युत उपकेंद्र शामली से निर्गत 33 केवी पोषकों पर अनुरक्षण एवं मरम्मत कार्य किया जाएगा, जिसके चलते 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र कण्डेला व कसरेवा कलां की आपूर्ति दोपहर बाद तीन बजे से शाम छह बजे तक बंद रहेगी। वहीं, 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र कण्डेला पर तैनात अवर अभियंता अजय शर्मा तथा 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र कसरेवा कलां पर तैनात अवर अभियंता जोखन चौहान ने उपभोक्ताओं से पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था करने की अपील की है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Free Ration Scheme: 80 करोड़ लोगों को मोदी सरकार ने दिया दिवाली का ये बड़ा तोहफा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here