पीआरटीसी चेयरमैन की कार्रवाई से अवैध बस चालकों में मचा हड़कंप

Patiala News
अवैध बस चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते चेयरमैन रणजोध सिंह हडाणा

रात 11 बजे लम्बे रूटों के लिए यात्रियों से भरी दो बसों को किया काबू

  • बिना परमिट के चल रही बसों को सड़कों पर चलाने की इजाजत नहीं: हडाणा | Patiala News

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। पीआरटीसी (PRTC) के चेयरमैन रणजोध सिंह हडाना द्वारा पीआरटीसी को चूना लगाने वाले अवैध बस चालकों के खिलाफ शिकंजा कसा है। ऐसे अवैध बस चालकों के विरुद्ध वह आधा रात को सड़कों पर उतर कर उनको मोटे जुर्माने कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। इसी के तहत ही बीती रात 11 बजे उनके द्वारा ट्रैप लगाकर ऐसी ही दो बसों को काबू किया गया है जो कि लम्बे रूटों पर यात्रियों को लेकर जा रही थीं।

जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 11 बजे पीअीटीसी के चेयरमैन रणजोध सिंह हडाना व पटियाला के जीएम अमनवीर सिंह टिवाना के नेतृत्व में टीम ने दो विभिन्न कंपनियों के बसें जिनमें एक चंडीगढ़ से बीकानेर व एक चंडीगढ़ से जयपुर को जा रही थी, को पटियाला की समाना चुंगी में ट्रैप लगाकर काबू किया गया। जब इन बस चालकों से बसों के कागजात मांगे तो इनके पास पूरे कागज और परमिट न होन पर मोटा जुर्माना लगाया गया। हडाना ने बताया कि अब पीआरटीसी द्वारा कुझ टीमें गठित की गई हैं, जिसमें पंजाब के विभिन्न हिस्सों में यह टीमें पंजाब सरकार को चूना लगाकर धनाड्य बन चुके प्राईवेट ट्रांसपोर्टरों की धक्केशाही को रोकेंगी। Patiala News

उन्होंने कहा कि अवैध चलने वाली बसें विभाग के लिए सिरदर्द बन रही थीं। उन्होंने कहा कि अकसर पकड़ी जा रही बसों के पास टूरिस्ट पर्मिट होता है लेकिन यह बसें आॅनलाईन बुकिंग कर पंजाब के विभिन्न हिस्सों से यात्रियों को अलग-अलग जगहों पर पहुंचाती है। इसके अलावा यह बसें काफी बड़ी तादाद में सामान की ढुलाई भी कर रही हैं, जिस कारण सरकारी ट्रांसपोर्ट को बड़ा आर्थिक नुक्सान हो रहा है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों में ही पीआरटीसी के चेयमैन ने 20 अवैध तौर पर चल रही बसों को मोटा जुर्माना लगाकर बन्द किया है। रात को कार्रवाई करने वाली टीम में चीफ इंस्पैक्टर कर्मचंद, चीफ इंस्पैक्टर मनोज कुमार, इंस्पैक्टर अमनदीप सिंह, सब इंस्पैक्टर गुरप्रीत सिंह, गुरजीत सिंह, अमरदीप सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

अवैध बसों के खिलाफ मुहिम जारी रहेगी: हडाणा | Patiala News

चेयरमैन रणजोध सिंह हडाना ने कहा कि पिछले 6 से 7 महीनों के दौरान प्राईवेट ट्रांसपोर्टरों की चल रही धक्केशाही पर रोक लगी है। उन्होंने कहा कि विभिन्न रूटों पर चल रही अवैध बसों के विरुद्ध यह मुहिम लगातार जारी रहेगी और किसी भी अवैध ट्रांसपोर्टर को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें:– ‘सांसद से मिले’ प्रोग्राम में सांसद संजीव अरोड़ा ने दिए सवालों के जवाब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here