नीलगायों के झुंड की चपेट में आने से मौत

Hanumangarh News
मोटरसाइकिल नीलगाय से टकराया और युवक की मौत हो गई

हनुमानगढ़(सच कहूँ न्यूज)। गोलूवाला थाना क्षेत्र में खेत की रखवाली कर रहा अधेड़ नीलगायों (NilGai) के झुंड की चपेट में आ गया। गंभीर चोट लगने से अधेड़ की मौत हो गई। इस संबंध में गोलूवाला पुलिस थाना में मर्ग दर्ज करवाई गई है। पुलिस के अनुसार रामसिंह (35) पुत्र जंगीरसिंह उर्फ माडा सिंह मजहबी निवासी 74 एलएनपी पीएस घमूड़वाली ने लिखित रिपोर्ट दी कि उसके पिता जंगीरसिंह उर्फ माडा सिंह (55) पुत्र सोहनलाल चार नवंबर की रात्रि को गोलूवाला सिहागान स्थित खेत की रखवाली कर रहे थे। तभी अचानक नीलगायों का झुंड आया और उसके पिता उनकी चपेट में आ गए। गंभीर चोटें लगने से उसके पिता की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। जांच थाना प्रभारी एसआई अजय गिरधर कर रहे हैं। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– सभापति ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर दाखिल किया नामांकन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here