सभापति ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर दाखिल किया नामांकन

Hanumangarh News

कहा, वंशवाद को बढ़ावा दे रही दोनों पार्टियां | Hanumangarh News

हनुमानगढ़(सच कहूँ न्यूज)। विधानसभा आम चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ताल ठोकने वाले नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल ने सोमवार को रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम दिव्या चौधरी के समक्ष नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया। उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन अपना नामांकन जमा करवाया। बंसल के समर्थन में टाउन में सुभाष चौक के नजदीक सभा भी हुई। Hanumangarh News

नामांकन दाखिल करने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सभापति बंसल ने कहा कि अगर जनता आशीर्वाद देती है तो जिस तरह शहर में विकास करवाया गया है उसी तर्ज पर ग्रामीण इलाके में भी विकास की गंगा बहाई जाएगी। उनकी प्राथमिकता विकास रहेगी। भाजपा-कांग्रेस को लेकर बंसल ने कहा कि दोनों पार्टियां वंशवाद को बढ़ावा दे रही हैं। एक तरफ भाजपा यह ढोल पीट रही है कि हम वंशवाद को बढ़ावा नहीं देंगे लेकिन दूसरी तरफ हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र से पहले पिता व अब पुत्र को टिकट देकर वंशवाद को बढ़ावा देने का ताजा उदाहरण प्रस्तुत किया है। यह आम कार्यकर्ता के साथ नाइंसाफी है। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने का आह्वान