एनडीपीएस एक्ट के मामले में वांछित युवक गिरफ्तार

Hanumangarh News
एनडीपीएस एक्ट के मामले में वांछित युवक गिरफ्तार

520 ग्राम अफीम बरामदगी के मामले में थी तलाश | Hanumangarh News

हनुमानगढ़(सच कहूँ न्यूज)। नोहर थाना पुलिस (Nohar Police) ने 520 ग्राम अफीम बरामदगी के मामले में वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। फेफाना थाना पुलिस ने सितम्बर माह में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की थी। इस मामले की जांच नोहर पुलिस कर रही है। नोहर पुलिस थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह ने बताया कि एरिया डोमिनेशन के संबंध में विशेष अभियान के तहत 19 सितम्बर को फेफाना पुलिस थाना प्रभारी एसआई जगदीश पांडर के नेतृत्व में टीम गश्त कर रही थी। Hanumangarh News

गश्त कर रही पुलिस टीम ने रतनपुरा से चिलकनी रोड पर स्थित मलवानी तिराहा पर कार्यवाही करते हुए 520 ग्राम अफीम बरामद कर अनिल कुमार उर्फ कोबरा (36) पुत्र मोहनलाल थोरी निवासी वार्ड 7, गांव रतनपुरा पीएस फेफाना को गिरफ्तार किया। इस मामले की जांच नोहर पुलिस को सौंपी गई। पीसी रिमांड अवधि के दौरान हुई पूछताछ में अनिल कुमार उर्फ कोबरा ने अपने जानकार बंटी निवासी शाहपुरिया से अफीम खरीदना स्वीकारा।

इस पर बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश व हनुमानगढ़ पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार के निर्देशन में गठित पुलिस स्टाफ की ओर से सोमवार को उक्त मुकदमे में वांछित बंटी उर्फ मैनपाल (28) पुत्र लालचद ब्राह्मण निवासी शाहपुरिया पीएस नाथूसरी चौपटा जिला सिरसा हरियाणा को गिरफ्तार किया। प्रकरण में अनुसंधान किया जा रहा है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह व कांस्टेबल कुलदीप शामिल थे। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने का आह्वान