काम के आधार पर विधायक चुने जनता

Hanumangarh News
काम के आधार पर विधायक चुने जनता

आप प्रत्याशी सचिन कौशिक ने दाखिल किया नामांकन

हनुमानगढ़(सच कहूँ न्यूज)। आम आदमी पार्टी के हनुमानगढ़ सीट से प्रत्याशी सचिन कौशिक का कहना है कि अब हनुमानगढ़ में काम की राजनीति शुरू होने जा रही है। पूरे हनुमानगढ़ की जनता काम के आधार पर ही किसी प्रत्याशी को विधायक चुने। जातिगत भेदभाव पैदा करने वाली पार्टियों को दूर कर जो पार्टी अच्छा काम कर रही है, उसे ही आगे लाया जाए। Hanumangarh News

सोमवार को रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए आप प्रत्याशी सचिन कौशिक ने कहा कि आम आदमी पार्टी बच्चों की शिक्षा, बड़े-बुजुर्गों के स्वास्थ्य व युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने की दिशा में काम करेगी। नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने भाजपा-कांग्रेस पर वंशवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा-कांग्रेस की ओर से पिछले 30 साल से एक ही परिवार के प्रत्याशियों को टिकट दिया जा रहा है। Rajasthan Election 2023

लेकिन इन पार्टियों के विधायकों ने कभी जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए काम नहीं किया। दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों ने पांच-पांच साल की बंदरबांट कर रखी है। बार-बार जनता की समस्याएं दूर करने के लिए आवाज उठाई गई। जब यह समस्याएं दूर नहीं हुईं तो उन्हें अपने घरों से निकलकर विधानसभा चुनाव लडऩे का निर्णय लेना पड़ा है। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– सभापति ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर दाखिल किया नामांकन