Haryana News: खट्टर सरकार फ्री में बांटेगी राशन, दिवाली पर इन लोगों की हो गई मौज

Haryana News
खट्टर सरकार फ्री में बांटेगी राशन, दिवाली पर इन लोगों की हो गई मौज

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा से बड़ी जानकारी सामने निकल कर आ रही है। जानकारी के अनुसार सभी बीपीएल परिवारों (BPL Family) को सरकारी राशन डिपों पर मुफ्त बाजरा मिलेगा। विभाग ने डिपो होल्डर को आदेश दे दिया है। इस महीने से शहरों में 149197 परिवार को विभागीय मोटा अनाज उपलब्ध कराया जाएगा। आपको बता दें कि बीपीएल श्रेणी के लाभार्थियों को पहले 5 किलो गेहूं प्रति सदस्य दिया जाता था। Haryana News

नवंबर से प्रत्येक सदस्य को ढाई किलोग्राम बाजरा और ढाई किलोग्राम गेहूं भी मिलेगा। उपभोक्ताओं को विभाग से नि:शुल्क बाजार मिलेगा। वहीं इससे पहले 1 लाख से कम आदमनी वाले परिवार को लीटर तेल मिलता था, लेकिन अब राशन डिपो पर हर श्रेणी के परिवार को दो लीटर सरसों का तेल 40 रुपये में मिलता है। Haryana News

हरियाणा सरकार हुई मेहरबान, नौकरियां भी, भत्ता भी कर रही प्रदान

हरियाणा में सरकारी नौकरियों के आवेदनों को लेकर फजीर्वाड़े के बीच सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कमान अपने हाथों में लेते हुए अधिक पैसे खर्च किए बिना परीक्षाएं कराना शुरू किया। हरियाणा सरकार ने कड़ी मेहनत करके 2014 से यह सुनिश्चित किया कि सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन निष्पक्ष हों और रोजगार के अवसर भी बढ़ें। हरियाणा में जब से भाजपा सरकार आई है, तब से ऐसा हो भी रहा है। Haryana News

2014 से शुरू होकर भाजपा सरकार के 26 अक्टूबर को 9 साल के कार्यकाल में हरियाणा सरकार ने 114,210 लोगों को नौकरियां प्रदान की हैं और अभी भी 41,217 और पदों को भरने पर कार्य जारी है। उन्होंने हाल ही में कुछ नौकरी के लिए विभिन्न पदों के लिए परीक्षा आयोजित की और इसमें कोई पैसा खर्च नहीं हुआ। निजी क्षेत्र में भी ऐसे बहुत से लोग हैं जिनको नौकरियाँ प्राप्त हुई है और बहुत से लोगों को सरकार के लिए काम करने वाली नौकरियाँ भी मिलीं। बताया गया कि एक सरकार में तो 2005 से 2014 तक 86,067 लोगों को नौकरियां मिल पाई थी वहीं दूसरी सरकार में 2014 से 2023 तक 1,14,200 लोगों को नौकरियां मिलीं। भाजपा सरकार के कार्यकाल में कुछ जिलों में बच्चों को कोचिंग देकर उनकी मदद भी की गई और इसके कारण 287 छात्र पास भी हुए।

हरियाणा सरकार ने 15 ऐसे नए स्कूल बनाए जो उन्नत विषय पढ़ाते हैं। अब इन स्कूलों की अधिक छात्र लेने की लिमिट भी बढ़ा दी है। हरियाणा सरकार की योजनाओं के तहत सरकार उन युवाओं को पैसा भी दे रही है जो नौकरी से रहित हैं। ऐसे लोगा जिन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर ली है, उनको हर महीने 3,000 रुपये, हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी कर लेने वाले विद्यार्थियों को हर महीने 900 रुपये मिल सकते हैं और अगर किसी ने मिडिल स्कूल की पढ़ाई पूरी कर ली है तो उनको कुछ काम करने के लिए 6000 रुपये मिल सकते हैं। Haryana News

यह भी पढ़ें:– एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने का आह्वान