Green Diwali: ग्रीन दिवाली पर छात्रों की विशेष पहल

Sangrur News
शहर के बाजारों में जागरुकता रैली निकालते हुए स्कूली छात्र।

संगरुर (सच कहूँ/नरेश कुमार)। दिवाली का त्योहार (Diwali Festival) जहां आनंद और खुशियां लाता है, वहीं वायु प्रदूषण भी फैलाता हैं। जागरुकता फैलाने के लिए, होली हार्ट सीनियर सेकेंडरी कॉन्वेंट स्कूल मंगवाल संगरुर के छात्रों ने दिवाली के अवसर पर कोई भी पटाखे न चलाने की शपथ ली है। इस संबंध में उन्होंने शहर के बाजारों में जागरुकता रैली भी निकाली। विद्यार्थियों ने हाथों में प्रदूषण मुक्त हरी दिवाली मनाने संबंधी खुबसूरत तख्तियां पकड़ रखी थी।

स्कूल में विद्यार्थियों ने इस संबंध में कला गतिविधियों में भी भाग लिया। स्कूल के वरिष्ठ विद्यार्थियों ने शिक्षकों की देखरेख में पिंगलवाड़ा और झुग्गी-झोंपड़ी के निवासियों के साथ दिवाली की खुशियां मनाई। बच्चों ने अपनी क्षमता के अनुसार जरुरतमंदों को उपहार भी दिए। स्कूल प्रधानाचार्य डॉ. चनप्रीत कौर ने इस अनूठी पहल के लिए सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों की सराहना की। Sangrur News

यह भी पढ़ें:– महिला की हत्या कर शव जंगल में फेंका, शिनाख्त नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here