स्टेट ओपन स्कूल की परीक्षाएं 4 दिसंबर से, इस बार 10वीं में तीन नए विषय

Sirsa News
जिलेभर में 32 हजार निरक्षर इस दिन देंगे साक्षर बनने के लिए (लर्नर) परीक्षा

जोधपुर। Rajasthan Open School Examinations: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ने परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। मिड सेशन सिस्टम (अक्टूबर नवंबर में होने वाली) के अनुसार ये परीक्षाएं 4 दिसंबर से शुरू होगी और 12 जनवरी तक चलेगी। पेपर का समय दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक का रहेगा। हर साल यह परीक्षाएं नवंबर में शुरू होती हैं। इस बार चुनाव होने के कारण इन्हें आगे बढ़ाया है। परिणाम अंतिम परीक्षा खत्म होने के 6 सप्ताह के भीतर आने की संभावना है। 10वीं की परीक्षा में इस बार डाटा एंट्री ऑपरेशन, मनोविज्ञान और गृह विज्ञान विषय भी जोड़े हैं। ताकि विद्यार्थी कंप्यूटर से जुड़े काम काज सीख सकें। हालांकि इन विषयों में बहुत ही कम विद्यार्थियों ने आवेदन किया है, लेकिन अगले सत्र में इन विषयों के प्रति विद्यार्थियों की रुचि बढ़ने की संभावना है। Rajasthan News

स्कूल में मूल शिक्षा लेने से वंचित लोगों के लिए ओपन स्कूल वरदान

स्कूलों में मूल शिक्षा लेने से वंचित रह गए विद्यार्थियों के लिए राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल वरदान से कम नहीं है। इसमें विद्यार्थी के उम्र की कोई सीमा नहीं होती। वह बिना किसी स्कूल में गए, बोर्ड परीक्षा पास कर उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकता है। साथ ही इसमें ऐसे विषय भी रखे गए हैं जो रोजगार के लिए महत्वपूर्ण हैं। साल 2004-05 में ओपन स्कूल को इसी उद्देश्य के साथ शुरू किया गया था कि हर व्यक्ति कम से कम 10वीं तक शिक्षा ग्रहण करें। Rajasthan News

यह भी पढ़ें:– राजस्थान विधानसभा चुनाव में चालीस से अधिक सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here