महेंद्रगढ़ में प्रताप स्कूल खरखौदा ने जीते 3 स्वर्ण पदक

Kharkhoda News
महेंद्रगढ़ में प्रताप स्कूल खरखौदा ने जीते 3 स्वर्ण पदक

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। सीबीएसइ नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप जो कि 17 से 19 नवम्बर को महेन्द्रगढ़ (Mahendragarh) में आयोजित की गई थी। जिसमें प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 3 गोल्ड व 1 सिल्वर मैडल जीतकर स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया। कोच संदीप लखी ने बताया कि जांशु ने अंडर 19 में 56 किग्रा में गोल्ड, रीधूमन ने प्लस 80 में गोल्ड, अंडर 17 में हंसिका ने 60 में गोल्ड व कुनाल ने 60 में सिल्वर मैडल जीता। Kharkhoda News

उन्होंने ने बताया कि प्रताप स्कूल के खिलाड़ी पिछले 5 वर्ष से सीबीएसई नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप व नॉर्थ जोन बॉक्सिंग में ओवरआल चैम्पियन रहे हैं। हंसिका व कुनाल इससे पहले भी नेशनल में पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए बॉक्सिंग सहित 5 खेलों का खेलो इंडिया सैंटर स्थापित किया गया है व हरियाणा खेल विभाग द्वारा 7 खेलों की खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। Kharkhoda News

विद्यालय के खिलाड़ी भारतीय खेल प्राधिकरण व हरियाणा खेल विभाग के सहयोग से निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं व भविष्य में और भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करते रहेंगे। खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय में उपलब्ध खेल सुविधाओं, कुशल प्रशिक्षण व अपने माता-पिता को दिया। विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया , प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, बॉक्सिंग कोच संदीप लखी व नवीन ने स्वागत किया। सभी ने खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– यमुना में पड़ा मिला सीआरपीएफ जवान का शव, सनसनी