पंजाब में रिश्वत लेने के आरोप में एएसआई बलदेव सिंह गिरफ्तार

Panipat News
Panipat News: पानीपत में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते गिरफ्तार

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने फाजिल्का (Fazilka) सदर थानांतर्गत पुलिस चौकी लाधूका मंडी में तैनात एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) बलदेव सिंह को 10,000 रुपए की रिश्वत लेते हुये सोमवार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। ब्यूरो के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुये बताया कि आरोपी एएसआई को लाधूका मंडी निवासी प्रवीन कुमार की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया। Chandigarh News

शिकायतकर्ता ने ब्यूरो को दी गई शिकायत में कहा था कि आरोपी पुलिसकर्मी एक शिकायत में उसका नाम शामिल न करने के बदले 10,000 रुपये और रिश्वत देने की माँग कर रहा है। इससे पहले पहले वह शिकायतकर्ता ने 20,000 रुपये ले चुका था। शिकायत के आधार पर ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और आरोपी की रिश्वत को लेकर की गई बातचीत को शिकायतकर्ता से रिकार्ड कराया तथा जाल बिछा कर दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में 10,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू कर लिया। उसके खिलाफ ब्यूरो की फिऱोजपुर रेंज में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– शादी से वापस लौटते समय सोनीपत में हुआ बड़ा सड़क हादसा, 3 युवकों की दर्दनाक मौत